नई दिल्ली :खेल मंत्री कीरेन रिजिजू ने रूस के एकातेरिनबर्ग में विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले अमित पंघल और मनीष कौशिक को सोमवार को नकद राशि देकर सम्मानित किया.
रजत पदक जीतकर इतिहास रचने वाले पंघल (52 किग्रा) को 14 लाख रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया जबकि 63 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाले कौशिक को आठ लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया.
खेल मंत्री ने मुक्केबाज अमित पंघल और मनीष कौशिक को किया सम्मानित - कीरेन रिजिजू
विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले अमित पंघल और मनीष कौशिक को खेल मंत्री कीरेन रिजिजू ने नकद राशि देकर सम्मानित किया है. पंघल विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
rijiju
ये भी पढ़े- दुती चंद ने राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की, जानिए पूरी खबर
मुझे लगता है मुक्केबाजी में भारत का भविष्य उज्ज्वल है. वे मुक्केबाज भी बधाई के पात्र है जिन्होंने क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया.'
उन्होंने कहा, 'अगले साल ओलंपिक होंगे और ये पदक दिखाते है कि भारत तोक्यो 2020 अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार है. मैं तोक्यो के लिए तैयारी कर रहे सभी खेलों के सभी खिलाड़ियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा.'
Last Updated : Oct 1, 2019, 6:14 PM IST