नई दिल्ली : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर हाल में वैश्विक स्तर पर प्रदर्शन के लिए भारतीय खिलाड़ियों की सराहना की. महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के मौके पर हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. ध्यानचंद ओलंपिक में तीन बार स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे.
इस अवसर पर कामकाज में आसानी और बेहतर संचालन के लिए राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) पोर्टल भी शुरू किया गया. यह एक एकीकृत ऑनलाइन पोर्टल है जो राष्ट्रीय खेल महासंघों में वार्षिक नवीनीकरण और चुनावों की प्रक्रिया के लिए एकल स्थान होगा.
राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में कई खिलाड़ी मौजूद थे जिसमें दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम, लंबी कूद की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज और हाल में संपन्न विश्व चैंपियनशिप में पांचवें स्थान पर रही भारतीय पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम के सदस्य आदि शामिल रहे.