दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Womens Junior Hockey Asia Cup 2023 : भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, दिग्गज दे रहे बधाई

Sports Minister Anurag Thakur congratulated Indian Team : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने महिला जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 जीतने पर भारतीय टीम को दी बधाई है. खेल मंत्री ने इन खिलाड़ियों को सलाम किया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर दिग्गजों ने भारतीय टीम की सराहना की है.

Indian Hockey Team
भारतीय हॉकी टीम

By

Published : Jun 11, 2023, 9:45 PM IST

नई दिल्ली :खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम एशिया कप 2023 जीतने पर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने भारत के एशिया कप चैंपियन बनने को ऐतिहासिक उपलब्धि करार देते हुए नारी शक्ति को सला किया है. जापान में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने रविवार को चार बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया को 2-1 से हरा दिया और पहली बार यह खिताब अपने नाम किया है.

अनुराग ठाकुर ने इस जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए इन खिलाडियों के विकास में खेलों इंडिया कार्यक्रम के योगदान के बारे में बताया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है कि 'एक शानदार और अविस्मरणीय रविवार. इतिहास रचने के लिए हमारी नारी शक्ति को हार्दिक बधाई'. मंत्री ठाकुर ने कहा कि भारतीय टीम ने अपने कौशल और जुनून के दमदार प्रदर्शन से 4 बार के चैंपियन साउथ कोरिया को हराकर पहली महिला जूनियर हॉकी एशिया कप का खिताब जीता है. यह काफी गर्व की बात है. युवा और जमीनी प्रतिभा को निखारने की हमारी योजनाओं का ऐसा उत्साहजनक परिणाम मिल रहा है. उन्होंने बताया कि इस टीम में से 17 खिलाड़ी इंडिया से जुड़े रहे हैं और उन्होंने साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) के बेंगलुरु परिसर में अपने कौशल को बेहतर किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला जूनियर हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों की यह इतिहास रचने के लिए सराहना की है. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि '2023 महिला हॉकी जूनियर एशिया कप 2023 जीतने पर हमारे युवा चैंपियनों को बधाई. भारतीय टीम ने अपार दृढ़ता, प्रतिभा और टीम वर्क दिखाया है. उन्होंने हमारे देश को बहुत गौरवान्वित किया है. उनके आगे के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं.

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'भारतीय हॉकी के लिए ऐतिहासिक क्षण है. जूनियर महिला हॉकी टीम ने पहली बार जूनियर एशिया कप 2023 जीत कर इतिहास रचा है. इस अभूतपूर्व जीत पर पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से आज पूरा देश गौरवान्वित है. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं'.

कैबिनेट मिनिस्टर प्रहलाद जोशी ने ट्वीट कर कहा है कि 'नारी शक्ति जिंदाबाद. भारत ने जापान में दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर 2023 महिला हॉकी जूनियर एशिया कप जीत लिया है. टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा'.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अपने हुनर, जोश और जुनून से हमारे युवा खिलाड़ी आज प्रत्येक खेल में इतिहास रच रहे हैं. यह देश के लिए अत्यंत गौरव का विषय है. भारत की महिला जूनियर हॉकी टीम ने कोरिया को हराकर एशिया कप 2023 जीत लिया है. धाकड़ बेटियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

हॉकी इंडिया ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा कि 'ऐसी ऐतिहासिक उपलब्धियां बड़े इनाम की हकदार हैं. हॉकी इंडिया महिला जूनियर एशिया कप 2023 का पहला खिताब जीतने पर प्रत्येक खिलाड़ी को दो लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ प्रत्येक सदस्य को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है. साइ ने भी भारतीय खिलाड़ियों की सराहना की है. इसके साथ ही पोस्ट में लिखा है कि ट्विटर 'इस टीम के 17 खिलाड़ी खेलों इंडिया और राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की उपज है.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details