नई दिल्ली :खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम एशिया कप 2023 जीतने पर शुभकामनाएं दी है. उन्होंने भारत के एशिया कप चैंपियन बनने को ऐतिहासिक उपलब्धि करार देते हुए नारी शक्ति को सला किया है. जापान में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने रविवार को चार बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया को 2-1 से हरा दिया और पहली बार यह खिताब अपने नाम किया है.
अनुराग ठाकुर ने इस जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए इन खिलाडियों के विकास में खेलों इंडिया कार्यक्रम के योगदान के बारे में बताया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है कि 'एक शानदार और अविस्मरणीय रविवार. इतिहास रचने के लिए हमारी नारी शक्ति को हार्दिक बधाई'. मंत्री ठाकुर ने कहा कि भारतीय टीम ने अपने कौशल और जुनून के दमदार प्रदर्शन से 4 बार के चैंपियन साउथ कोरिया को हराकर पहली महिला जूनियर हॉकी एशिया कप का खिताब जीता है. यह काफी गर्व की बात है. युवा और जमीनी प्रतिभा को निखारने की हमारी योजनाओं का ऐसा उत्साहजनक परिणाम मिल रहा है. उन्होंने बताया कि इस टीम में से 17 खिलाड़ी इंडिया से जुड़े रहे हैं और उन्होंने साइ (भारतीय खेल प्राधिकरण) के बेंगलुरु परिसर में अपने कौशल को बेहतर किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला जूनियर हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों की यह इतिहास रचने के लिए सराहना की है. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि '2023 महिला हॉकी जूनियर एशिया कप 2023 जीतने पर हमारे युवा चैंपियनों को बधाई. भारतीय टीम ने अपार दृढ़ता, प्रतिभा और टीम वर्क दिखाया है. उन्होंने हमारे देश को बहुत गौरवान्वित किया है. उनके आगे के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं.
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'भारतीय हॉकी के लिए ऐतिहासिक क्षण है. जूनियर महिला हॉकी टीम ने पहली बार जूनियर एशिया कप 2023 जीत कर इतिहास रचा है. इस अभूतपूर्व जीत पर पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता से आज पूरा देश गौरवान्वित है. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं'.