हैदराबाद :गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के खास अवसर पर कई खिलाड़ियों ने मेजर ध्यान चंद को याद कर उनके लिए ट्वीट किए हैं. उनकी जन्मदिन की सालगिराह को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है.
National Sports Day : क्रिकेटर्स से लेकर शटलर्स तक ने किया मेजर ध्यान चंद को याद, पढ़ें Tweets - राष्ट्रीय खेल दिवस
भारतीय हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यान चंद का जन्म 1905 में आज ही के दिन हुआ था. उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस खास अवसर पर स्पोर्ट्स फ्रेटरनिटी के कई दिग्गजों ने ट्वीट्स किए हैं.
national sports day
महिला हॉकी स्टार रानी रामपाल ने लिखा- हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद को दिल से श्रद्धांजलि. साथ ही नेशनल स्पोर्ट्स डे की साथी खिलाड़ियों को बधाई.
शटलर ज्वाला गुट्टा ने लिखा- आज नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर मैं भारत को स्पोर्ट्स में सबसे आगे होने की कामना करती हूं. हैप्पी स्पोर्ट्स डे.
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:10 PM IST