हैदराबाद :आज शुक्रवार (1 नवंबर) को खेल की बड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. जिसमे भारत महिला हॉकी टीम का ओलंपिक क्वालीफायर में यूएसए से सामना होगा, वहीं पुरुष हॉकी टीम का ओलंपिक क्वालीफायर में रूस से मुकाबला होगा, साथ ही ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा.
(सभी मैच भारतीय समय अनुसार)
क्रिकेट - देवधर ट्रॉफी
- भारत सी v/s भारत ए, ( 8:45 AM)
ऑस्ट्रेलिया v/s श्रीलंका
वेस्टइंडीज v/s भारत (महिला क्रिकेट)
T- 20 विश्व कप क्वालीफायर
- आयरलैंड v/s नीदरलैंड, सेमीफ़ाइनल 1 ( 3:40 PM)
- पापुआ न्यू गिनी v/s नामीबिया, सेमीफ़ाइनल 2 (9:00 PM)
हॉकी- FIH ओलंपिक क्वालीफायर (महिला )
- भारत v/s यूएसए ( 6:00 PM)
FIH ओलंपिक क्वालीफायर ( पुरुष )
टेनिस - WTA फाइनल
- सबालेंका/एलीस v/s म्लादेनोविक/बाबोस ( 1:30 PM)
- सोफिया केनिन v/s एलिना स्वितोलिना (4:00 PM)
- करोलिना प्लिस्कोवा v/s सिमोना हालेप ( 5:30 PM )
- चैन हाओ/ लतीशा v/s डेमी शूर्स / ग्रोनफेल्ड (6:45 PM)
फुटबॉल - इंडियन सुपर लीग
- नॉर्थईस्ट यूनाइटेड v/s एफसी गोवा (7:30 PM)