दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एक क्लिक में देखें, आज खेल जगत में क्या है खास - ऑस्ट्रेलिया

आज खेल जगत में कई बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे, एक नजर खेल जगत में होने वाले मुकाबलों पर.

Sports events today

By

Published : Sep 4, 2019, 8:15 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:26 AM IST

नई दिल्ली: जानते है बुधवार (4 सितंबर) को होने वाले बड़े खेल आयोजनों के बारे में जिसमें यूएस ओपन शामिल है.

(सभी समय भारतीय समय अनुसार)

टेनिस -

यूएस ओपन (सुबह 4:30 बजे)

⦁ सेरेना विलियम्स vs कियान वांग (महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में)

⦁ रोजर फेडरर vs ग्रिगोर दिमित्रोव (पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में)

क्रिकेट -

⦁ इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट, पहला दिन (3:30 बजे )

⦁ भारत ए vs दक्षिण अफ्रीका ए, चौथा अनौपचारिक वनडे (सुबह 9:00 बजे )

⦁ इंडिया रेड vs इंडिया ग्रीन, दलीप ट्रॉफी फाइनल, पहला दिन (9:30 बजे )

बैडमिंटन -

चीनी ताइपे ओपन

⦁ रिया मुकर्जी vs सुपनीडा कटेथोंग (थाईलैंड), महिला एकल के पहले दौर में (12:35 बजे )

⦁ सौरभ वर्मा vs काजुमासा सकाई (जापान), पुरुष एकल के पहले दौर में (4:10 बजे)

प्रो कबड्डी लीग - सीजन 7

⦁ जयपुर पिंक पैंथर्स vs दबंग दिल्ली (7:30 बजे)

⦁ बेंगलुरु बुल्स vs पटना पाइरेट्स (8:30 बजे)

Last Updated : Sep 29, 2019, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details