दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-पाकिस्तान के बीच खेल गतिविधियां शुरू होनी चाहिए: विजेंदर सिंह

विजेंदर से पहले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण और पाकिस्तानी मूल के मुक्केबाज आमिर खान ने भी यही बात कही थी और उम्मीद जताई थी कि दोनों देशों के बीच गतिरोध खत्म होगा.

vijender singh
vijender singh

By

Published : Aug 26, 2020, 7:01 PM IST

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच खेल गतिविधियों की शुरुआत की चर्चा को एक और मजबूत शख्सियत का समर्थन मिला है. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि दोनों देशों के एक साथ आना चाहिए क्योंकि खेल किसी दुख को भर सकता है.

इससे पहले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण और पाकिस्तानी मूल के मुक्केबाज आमिर खान ने भी यही बात कही थी और उम्मीद जताई थी कि दोनों देशों के बीच गतिरोध खत्म होगा.

विजेंदर सिंह

इस समय भिवानी में मौजूद विजेंदर ने कहा कि वो चाहते हैं कि दोनों देश खुशी से एक साथ रहें.

विजेंदर ने कहा, "ये लड़ाई और आंतकवाद बहुत हो चुका. हमारे लोगों ने काफी कुछ झेला है. ये समय है कि एक हुआ जाए और आम दुश्मन, जैसे गरीब, बेरोजगारी, बाकी अन्य चीजों से लड़ा जाए. कोविड-19 ने जीवन के बारे में और एक दूसरे की मदद करने के बारे में काफी कुछ सिखाया है. मैं भारत और पाकिस्तान के साथ आने और एक दूसरे को अच्छे तरह से मदद करने के पक्ष में हूं."

उन्होंने कहा, "खेल शुरू करने के लिए सबसे अच्छी चीज है. चाहे वो क्रिकेट हो या मुक्केबाजी या कोई और खेल, हमें खेलना चाहिए. हां, अगर मुक्केबाजी में भारत और पाकिस्तान का टूर्नामेंट होता है तो मैं उसमें खेलने को तैयार हूं."

पिछले साल पुलवामा में हुए आंतकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवानों के शहीद होने के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान से सभी तरह के रिश्ते खत्म कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details