दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बधिर खेल संघ ने दीपा मलिक पर लगाया पक्षपात का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला ? - बधिर खेल संघ ने दीपा मलिक पर लगाया पक्षपात का आरोप

AISCD ने 22 अगस्त को लिखे पत्र में कहा है, "अगर कोई शख्स किसी राष्ट्रीय खेल महासंघ में अधिकारी है या कार्यकारी बोर्ड का हिस्सा है तो उसका राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की चयन समिति में चुना जाना गलत है."

Deepa malik
Deepa malik

By

Published : Aug 24, 2020, 5:15 PM IST

नई दिल्ली:अखिल भारतीय बधिर परिषद (AISCD) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर पूर्व पैरा एथलीट और खेल रत्न दीपा मलिक पर राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की चयन समिति का सदस्य होते हुए पक्षपात करने का आरोप लगाया है.

AISCD ने इस बात पर आपत्ति जताई कि 2016 पैरालम्पिक में दो पदक जीतने वाली दीपा को भारतीय पैरालम्पिक समिति (PCI) की अध्यक्ष होने के बाद भी चयन समिति में चुना गया.

AISCD का लोगो

परिषद ने 22 अगस्त को लिखे पत्र में कहा है, "अगर कोई शख्स किसी राष्ट्रीय खेल महासंघ में अधिकारी है या कार्यकारी बोर्ड का हिस्सा है तो उसका राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की चयन समिति में चुना जाना गलत है."

दीपा ने हालांकि इस बात को खारिज किया और कहा कि वो खेल रत्न के तौर पर समिति में शामिल थीं न कि पीसीआई की अध्यक्ष के तौर पर.

49 साल की दीपा ने कहा, "ये समझना जरूरी है कि मैं समिति में पैरालम्पिक समिति की अध्यक्ष के तौर पर नहीं थी क्योंकि इस समय हमारे संघ को मान्यता प्राप्त नहीं है. मैं समिति में खेल रत्न दीपा मलिक के तौर पर शामिल हुई थी."

2016 पैरालम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले ऊंची कूद खिलाड़ी टी. मरियप्पन को इस बार खेल रत्न के लिए चुना गया है. वहीं सुयश नारायण जाधव, संदीप (पैरा एथलीट), मनीष नरवाल (पैरा निशानेबाज) को अर्जुन अवार्ड मिले हैं.

प्रशिक्षकों में, विजय भालचंद्रा मुनिश्वर, गौरव खन्ना को द्रोणाचार्य अवार्ड दिया गया है. ध्यानचंद अवार्ड रंजीत कुमार और सत्यप्रकाश तिवारी को मिला है.

एआईएससीडी ने कहा कि इन सभी के नामों की सिफारिश दीपा ने की होगी जबकि एआईएससीडी द्वारा भेजे गए चार नामों- सुरभी घोष (टेटे) और पृथ्वी शेखर (टेटे) जिनका नाम अर्जुन अवार्ड और सोनू आनंद शर्मा (बैडमिंटन) और एथलेटिक्स कोच सतनाम सिंह को ध्यानचंद और द्रोणाचार्य के लिए नामांकित किया गया था, को नजरअंदाज किया गया.

उन्होंने कहा, "यह साफ है कि दीपा मलिक ने अपने संघ की तरफ से इन आठ-नौ लोगों के नाम की सिफारिश की हो और चयन प्रक्रिया में भी इन लोगों के नाम को बढ़ाया हो."

पत्र में लिखा है, "क्या आपको यह सही लगता है कि एक महासंघ के लिए वो अपने लोगों का नामांकन करें और चयन प्रक्रिया में भी उनके नाम को आगे बढ़ाए? अगर ऐसा ही है तो फिर लोकतंत्र क्या है और लोकतंत्र कहां है?"

वहीं दीपा ने कहा कि वह न्यायाधीश (रिटायर्ड) मुकुंदकम शर्मा की अध्यक्षता वाली 12 सदस्यी समिति में अकेली नहीं थीं.

दीपा ने कहा, "पुरस्कार समिति में दीपा मलिक अकेली नहीं थी। इसकी अध्यक्षता एक न्यायाधीश कर रहे थे और मीडिया तथा खेल के क्षेत्र से भी लोग इसमें थे. इसलिए मेरे अकेले का वोट नहीं गिना जाता. अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट करने का काम खेल मंत्रालय का होता है."

बधिर समुदाय के साथ पक्षपात की बात को नकारते हुए दीपा ने कहा, "जहां तक पक्षपात की बात है तो मैं एक एनजीओ चलाती हूं जो बधिर समुदाय के लिए काम करता है. मैंने एक बधिर लड़की को विश्व सुंदरी बनने में मदद की है. वह मिस वल्र्ड डेफ बनी थी. इस साल फरवरी में मैंने मिस एंड मिस्टर इंडिया डेफ कार्यक्रम कराया था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details