दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साई ने खेलो इंडिया एथलीटों के लिए जारी की राशि - 000 रुपये जमा किए

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने खेलो इंडिया से जुड़े प्रत्येक खिलाड़ियों के खाते में 30,000 रुपये जमा किए हैं.

Sports Authority of India (SAI),  Khelo India athletes
Sports Authority of India (SAI), Khelo India athletes

By

Published : May 25, 2020, 7:42 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रविवार को बताया कि उसने खेलो इंडिया से जुड़े 2749 खिलाड़ियों के लिए 8.25 करोड़ रुपये भत्ते के रूप में जारी किए हैं. ये भत्ते 2020-21 की पहली तिमाही के लिए हैं.

खेलों इंडिया एथलीट

धनराशि खातों में जमा कर दी जाएगी

साई ने एक बयान में कहा, "खिलाड़ियों के बैंक खातों में 22 मई को धनराशि भेज दी गई थी. कुल 2893 खिलाड़ियों को ये धनराशि दी जाएगी. बाकी बचे 144 खिलाड़ियों की धनराशि मई के आखिर तक खातों में जमा कर दी जाएगी."

बयान में आगे कहा गया है कि इन भत्तों में अपने गृहनगर की यात्रा, घर में रहते हुए भोजन का खर्चा और खिलाड़ियों द्वारा किए गये अन्य खर्चे शामिल हैं। प्रत्येक खिलाड़ियों के खाते में 30,000 रुपये जमा किए हैं. साई ने कहा कि ये भत्ते 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 21 खेलों के खिलाड़ियों को दिए गए हैं. इनमें महाराष्ट्र के सर्वाधिक 386 खिलाड़ी हैं

खेलो इंडिया ( लोगो)

खेलो इंडिया स्कॉलरशिप का हिस्सा है

इसके अलावा हरियाणा (381), दिल्ली (225), पंजाब (202) और तमिलनाडु (165) का नंबर आता है. प्रत्येक खिलाड़ी हर वर्ष एक लाख 20 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है। यह खेलो इंडिया स्कॉलरशिप का हिस्सा है. प्रत्येक खिलाड़ी को हर वर्ष एक लाख 20 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है, जोकि खेलो इंडिया स्कॉलरशिप का हिस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details