नई दिल्ली : भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने खेलो इंडिया से जुड़े 2783 खिलाड़ियों के लिए अक्टूबर और नवंबर के लिए 5.78 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की. ये खिलाड़ियों की दैनिक भत्तों से अलग धनराशि है.
इस तरह का भत्ता सीधे खिलाड़ियों के बैंक खातों में जमा की जाती है जबकि बाकी धनराशि खेलो इंडिया अकादमी में खिलाड़ी के प्रशिक्षण, भोजन, शिक्षा आदि पर खर्च की जाती है.
साइ की विज्ञप्ति के अनुसार इस धनराशि में घरेलू शहर तक जाने का खर्चा, घर में रहने के दौरान आहार का खर्चा और कई अन्य तरह के खर्चे शामिल हैं. 24 खेल विषयों में 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के एथलीट दैनिक भत्तों से अलग योजना का लाभ उठाने में सक्षम हैं. इस बीच अक्टूबर और नवंबर महीने के लिए कुल 45.4 लाख रुपये की धनराशि 227 ग्रामीण खिलाड़ियों में बांटी गई. ये खेलो इंडिया छात्रवृत्ति का हिस्सा है.
खेलो इंडिया गेम्स फर्जी विज्ञापन मामला : आगरा सायबर सेल ने शुरू की जांच
इससे पहले भारतीय खेल प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक और अगरा के जिला न्यायाधीश को चार नवंबर को पत्र लिख बताया था कि एक शख्स खेलो इंडिया में चयन के नाम पर खिलाड़ियों से पैसे ऐंठ रहा है, जिसके बाद इस पर जांच शुरु की गई है.