दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 : वुशु में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास बनाने पर होगी खास नजर, एशियाई खेलों में आज के शेडयूल

एशियाई खेल 2023 में भारत ने अब तक पांच स्वर्ण पदक हासिल किए है. साथ ही उसने 7 रजत और 10 कांस्य पदक हासिल करके अब तक पूरे 22 पदक जीते हैं. आज गुरुवार को जब खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे तो उनका लक्ष्य इतिहस बनाने पर होगा.

Asian Games todays shedule
एशियाई खेल 2023

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 6:59 AM IST

हांगझोऊ :चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेल 2023 में 28 सितंबर को पांचवे दिन की शुरुआत बैडमिंटन से होने वाली है. भारत ने चार दिनों में 5 गोल्ड मेडल सहित 22 पदक अपने नाम कर लिए हैं. एशियन गेम्स 2023 के पांचवें दिन महिलाओं के 60 किग्रा फाइनल में नाओरेम रोशिबिना देवी प्रतिस्पर्धा करेंगी. पीवी सिंधु भी आज एशियाई खेलों में खेलती नजर आएंगी.

भारत की नाओरेम रोशिबिना देवी से एशियाई खेल 2023 में गुरुवार के दिन इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वह 28 सितंबर को हांगझोऊ में पांचवें दिन महिलाओं की 60 किग्रा वुशु फाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगी. भारत ने एशियाई खेल में वुशु में कभी स्वर्ण पदक नहीं जीता है और जकार्ता 2018 की कांस्य पदक विजेता नाओरेम रोशिबिना देवी के पास गुरुवार को इसे गोल्ड मेडल में बदलने का सुनहरा मौका है.

भारत ने एशियाई प्रतियोगिता में वुशु में नौ पदक जीते हैं, जिसमें एक रजत और आठ कांस्य पदक शामिल हैं. संध्या रानी देवी ने गुआंगझोउ 2010 में महिलाओं के 60 किग्रा में भारत के लिए एकमात्र रजत पदक जीता था.

पीवी सिंधु की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम एशियाई खेलों में बैडमिंटन की शुरुआत करने जा रही है. अपने पहले मैच में भारतीय टीम मंगोलिया से खेलेगी. भारतीय एथलीटों ने एशियाई खेलों में बुधवार को अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए आठ पदक जीते थे वहीं, अब भारत के निशानेबाज पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल और स्कीट टीम स्पर्धाओं में भी स्वर्ण पदक के लिए खेलने उतरेंगे.

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए भी गुरुवार का दिन काफी महत्वपूर्ण होने आने वाला है. हॉकी टीम अपने पहले दो मैच 16-0 और 16-1 से जीत चुकी है. हॉकी टीम आज पूल मैच में मौजूदा चैंपियन जापान को साथ खेलेगी. इसके अलावा प्रशंसकों की खास नज़र घुड़सवार खिलाड़ी हृदय छेदा और अनुश अग्रवाल पर भी होगी, जो व्यक्तिगत ड्रेसेज के मेडल राउंड में प्रतिस्पर्धा करके भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे.

पहले ही पदक हासिल कर चुके रामकुमार रामनाथन और साकेत मायनेनी टेनिस के पुरुष युगल सेमीफाइनल में अपना मैच खेलेंगे. भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम भी सउदी अरब के खिलाफ राउंड 16 में अपना मुकाबला खेलने उतरेगी.

ये भी पढ़ें :Asian Games 2023: मध्य प्रदेश की आशी चौकसे ने एक दिन जीते दो मेडल, भारत की झोली में अब तक 22 मेडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details