दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Womens Hockey Tournament : भारत ने हॉकी टूर्नामेंट में स्पेन को 3-0 से दी शिकस्त - spain womens hockey team

Womens Hockey Team India Vs Spain : इंडयन विमेंस हॉकी टीम ने स्पेनिश महासंघ हॉकी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने इस इवेंट में स्पेन को 3-0 से हरा दिया.

Womens Hockey Team India Vs Spain
Womens Hockey Team India Vs Spain

By

Published : Jul 30, 2023, 7:44 PM IST

Updated : Jul 30, 2023, 7:54 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए स्पेन को 3-0 से करारी मात दी है. स्पेनिश हॉकी महासंघ की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मेजबान स्पेन को शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम इंडिया को अभी तक टूर्नामेंट में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. उसके लिए वंदना कटारिया ने 22वें मिनट, मोनिका ने 48वें मिनट और उदिता ने 58वें मिनट में गोल दागे.

शनिवार को इंग्लैंड पर सफलता से आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर से ही मजबूत शुरुआत की. खिलाड़ियों ने सतर्कता बरतते हुए छोटे और सटीक पास से अनुशासित प्रदर्शन जारी रखा जिससे उन्होंने सर्कल में मौके बनाए. लेकिन मेहमान टीम पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर सकी. स्पेन ने भी पहले क्वार्टर के अंतिम पांच मिनट में कुछ अच्छे प्रयास किए. लेकिन भारतीय कप्तान और गोलकीपर सविता ने बेहतरीन बचाव कर प्रतिद्वंद्वियों को दूर ही रखा.

दूसरे क्वार्टर में भारत ने दबदबा बनाया जिससे उनकी बढ़त हासिल करने की भूख स्पष्ट दिखी. सुशीला ने 22वें मिनट में मैदानी गोल करने का अच्छा मौका बनाया और नेहा गोयल को सर्कल के ऊपर पास दिया. लेकिन उनका शॉट स्पेनिश गोलकीपर क्लारा पेरेज के पैड से वापस आ गया. इंग्लैंड के खिलाफ तीन गोल करके स्टार रहीं लालरेमसियामी ने रिबाउंड को गोलकीपर के पास स्मैश किया और वहीं मौजूद वंदना ने इसे छुआकर गोललाइन के अंदर पहुंचा दिया.

टूर्नामेंट में बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सर्कल के अंदर कई बार सेंध लगाई. स्पेन पर दबाव बढ़ता जा रहा था और भारत ने मोनिका के पेनल्टी कॉर्नर पर 48वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त दोगुनी कर दी. भारत ने फिर दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान और सुशिला चानू की बदौलत रक्षण भी मजबूत किया. जिससे स्पेन के हमलों पर लगाम लगी रही. हूटर बजने से दो मिनट पहले उदिता ने बेहतरीन ड्रिब्लिंग का नजारा पेश करते हुए तीसरा गोल दाग दिया.

खेल की खबरें पढ़ें :

(पीटीआई भाषा)

Last Updated : Jul 30, 2023, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details