दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण कोरिया को मिली 2024 विंटर यूथ ओलंपिक की मेजबानी

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अनुसार प्योंगचांग शहर की सभी सुविधाओं को माउंटेन गेम्स आयोजित करने के लिए उपयोग किया जाएगा जबकि आईस स्पोर्ट्स गांगनियूंग में खेले जाएंगे.

OLYMPIC
OLYMPIC

By

Published : Jan 12, 2020, 7:15 PM IST

हैदराबाद:दक्षिण कोरिया के गांगवॉन प्रांत को वर्ष 2024 विंटर यूथ ओलंपिक खेलों (योग) की मेजबानी सौंपी गई है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने लुसाने में हुई बैठक के बाद दक्षिण कोरिया को मेजबानी सौंपने का फैसला किया है.

इससे पहले वर्ष 2018 में विंटर ओलंपिक खेल प्योंगचांग में आयोजित किये गए थे जबकि गांगनियूंग शहर में भी इन खेलों के लिये सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं.

ओलंपिक का लोगो
आईओसी के अनुसार प्योंगचांग शहर की सभी सुविधाओं को माउंटेन गेम्स आयोजित करने के लिए उपयोग किया जाएगा जबकि आईस स्पोर्ट्स गांगनियूंग में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़े- Khelo India 2020: 4 गोल्ड जीतने वाली गोल्डन गर्ल प्रियंका की ETV Bharat से खास बातचीत

दक्षिण कोरिया के खेल एवं पर्यटन मंत्री पार्क यांग वू ने कहा, 'हम हाल ही में हुए प्योंगचांग में खेले गए विंटर ओलंपिक खेलों की ही तरह इन खेलों का भी आयोजन करेंगे और हमारा प्रयास खेलों के स्तर को बढ़ाना है.'

आईओसी के भावी मेजबान आयोग के प्रमुख ओक्टावियन मोरारियू ने बताया कि बार्सिलोना, सॉल्ट लेक सिटी और सपारो शहरों ने 2030, 2034 और 2038 के विंटर ओलंपिक खेलों की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details