दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण एशियाई खेल: भारतीय खो खो टीम की विजयी शुरुआत - खो खो

भारतीय खो खो टीम ने श्रीलंका को हरा दक्षिण एशियाई खेलों में अपना पहला मुकाबला जीता.

kho kho
kho kho

By

Published : Dec 1, 2019, 8:41 PM IST

काठमांडू: मौजूदा चैम्पियन भारतीय खो खो टीम ने नेपाल की राजधानी में रविवार को शुरू हुए 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में विजयी शुरुआत की है. भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 13 अंकों से हराया.

बालासाहेब पोकार्डे के नेतृत्व में खेल रही भारतीय पुरुष टीम को सोमवार को दो मैच खेलने हैं. सुबह के सत्र में भारत का सामना मेजबान नेपाल से होगा जबकि इसके बाद उसे बांग्लादेश से भिड़ना है.

बांग्लादेश ने 2016 में आयोजित इन खेलों के बीते संस्करण में रजत पदक जीता था.

भारतीय खो खो टीम

मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, "यह हमारे लिए अच्छी शुरुआत है. हम बांग्लादेश के खिलाफ अच्छे मैच की उम्मीद कर रहे हैं. हम खिताब बचाने के लिए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे."

भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में जगह बनाने का प्रयास करेंगी, जिसका आयोजन मंगलवार को होना है. इशके बाद बुधवार को फाइनल खेला जाएगा.

खो खो को 2016 में पहली बार दक्षिण एशियाई खेलों में शामिल किया गया था. भारत इन खेलों में खो खो का बादशाह है. उसकी महिला एवं पुरुष टीमों ने 2016 में स्वर्ण पदक जीता था. अब दोनों टीमें लगातार दूसरा स्वर्ण जीतने का प्रयास करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details