काठमांडू: भारतीय एथलीटों ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को यहां दशरथ स्टेडियम में पुरुष 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक सहित चार पदक जीते.
भारत ने पुरुष 1500 मीटर में स्वर्ण और रजत पदक जीतने के अलावा महिला 1500 मीटर में भी रजत और कांस्य पदक जीते.
अजय कुमार सारो ने पुरुष 1500 मीटर में तीन मिनट 54.18 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि अजीत कुमार ने तीन मिनट 57.18 सेकेंड के साथ रजत पदक अपने नाम किया. नेपाल के तंका कार्की ने कांस्य पदक जीता.