दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

South Asian Games: भारत ने पहले दिन तीन स्वर्ण समेत 14 पदक जीते - दक्षिण एशियाई खेल

13वें एशियाई खेलों में भारत ने ताइक्वांडो स्पर्धा में नौ पदक सहित कुल 14 पदक जीते. इसी के साथ भारत की पुरुष खो खो टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

South Asian Games
South Asian Games

By

Published : Dec 3, 2019, 9:58 AM IST

काठमांडू:यहां चल रहे 13वें एशियाई खेलों के पहले दिन भारत ने 14 पदक पक्के किए. इसमें तीन स्वर्ण पदक, आठ रजत पदक और तीन कांस्य पदक शामिल है.

बैडमिंटन में भारत को मिला स्वर्ण

बैडमिंटन में किदाम्बी श्रीकांत की अगुवाई में भारतीय पुरूष टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. वहीं, खिताबी मुकाबले में महिला बैडमिंटन टीम ने श्रीलंका को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

बैडमिंटन की टीम

सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष खो खो टीम

अपने जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए भारत की पुरुष खो खो टीम ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारतीय टीम ने मेजबान नेपाल को पारी और 12 अंको से हराया. इनका स्कोर 17-5 था. इसके बाद बांग्लादेश को पारी और दो अंकों से पराजित किया जिसमें इनका स्कोर 12-10 रहा.

अंकतालिका में पहले स्थान पर रहने के कारण मंगलवार को होने वाले सेमीफाइनल में भारत को सबसे निचली पायदान पर रहने वाले श्रीलंका से भिड़ना होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल नेपाल और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा.

भारतीय खो खो टीम

ताइक्वांडो में भारत ने जीते नौ पदक

13वें दक्षिण एशियाई खेलों के दो ताइक्वांडो स्पर्धा में सोमवार को भारत ने दो स्वर्ण सहित नौ पदक जीते. भारत के लिए स्वर्ण पदक पुरुष टीम ने पूमासे में तथा गौरव सिंह और हर्षा सिंघा की जोड़ी ने पेयर पूमासे में जीते. भारत ने इसके अलावा छह रजत और एक कांस्य पदक भी जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details