भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप में साउथ अफ्रीका ने मलेशिया को हरा दिया है. दोनों के बीच राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में मुकाबला हुआ. विश्व कप के ये 33वां मैच था. नटुली नकोबिले को मलेशिया के खिलाफ मैदानी गोल करने प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. साउथ अफ्रीका के शेरवुड ब्रैडल ( 2 गोल 8वें, 56वें), मॉर्गन गाय (16वें), नटुली नकोबिले (25वें), हॉर्न कीनन (42वें), कासिम मुस्तफा (43वें) ने गोल किये. मलेशिया के रहीम रजी ने दो (34वें, 44वें) और अशरी फिरहान ने (56वें) एक गोल दागा.
साउथ अफ्रीका बनाम मलेशिया हेड टू हेड
दोनों के बीच (South Africa vs Malaysia) अब तक आठ मुकाबले हुए हैं जिसमे मलेशिया का पलड़ा भारी रहा है. मलेशिया ने चार मुकाबले जीते हैं वहीं साउथ अफ्रीका ने तीन मैच में जीत दर्ज की है. दोनों के बीच एक मैच ड्रॉ रहा है. मलेशिया ने हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में अभी तक चार मैच खेले हैं जिसमें दो में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है. विश्व कप में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी.
मलेशिया टीम
एड्रियन अल्बर्ट, हफीजुद्दीन ओथमैन, हसन नजीब, रज़ी रहीम, रोज़ली रमादान, जलील मरहान (कप्तान), हमसारी अशरान, सारी फ़ैज़ल, मुहम्मद अमिनुद्दीन, अशरी फिरान, शेलो सिल्वरियस, फ़ैज़ जली, हसन अज़ुआन, सुमन्त्री नोरसाफ़ीक, नजमी जज़लान, शाहरिल साबाह, मिज़ुन ज़ुल पिदौस, अजहर अमीनुलवैकल्पिक खिलाड़ी: तेंगकू, शाहमी सुहैमी