दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

South Africa vs Malaysia :साउथ अफ्रीका ने मलेशिया को 6-3 से हराया

हॉकी विश्व कप में आज आठ टीमें 9 से 16वें स्थान के लिए लड़ रही हैं. पहला मुकाबल साउथ अफ्रीका और मलेशिया के बीच खेला गया जिसमें साउथ अफ्रीका ने मलेशिया को मात दी. विश्व कप 2014 में साउथ अफ्रीका ने मलेशिया को 6-2 से हराया था.

साउथ अफ्रीका बनाम मलेशिया मैच अपडेट लाइव स्कोर
साउथ अफ्रीका बनाम मलेशिया

By

Published : Jan 26, 2023, 10:47 AM IST

Updated : Jan 26, 2023, 2:13 PM IST

भुवनेश्वर : हॉकी विश्व कप में साउथ अफ्रीका ने मलेशिया को हरा दिया है. दोनों के बीच राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में मुकाबला हुआ. विश्व कप के ये 33वां मैच था. नटुली नकोबिले को मलेशिया के खिलाफ मैदानी गोल करने प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. साउथ अफ्रीका के शेरवुड ब्रैडल ( 2 गोल 8वें, 56वें), मॉर्गन गाय (16वें), नटुली नकोबिले (25वें), हॉर्न कीनन (42वें), कासिम मुस्तफा (43वें) ने गोल किये. मलेशिया के रहीम रजी ने दो (34वें, 44वें) और अशरी फिरहान ने (56वें) एक गोल दागा.

साउथ अफ्रीका बनाम मलेशिया हेड टू हेड
दोनों के बीच (South Africa vs Malaysia) अब तक आठ मुकाबले हुए हैं जिसमे मलेशिया का पलड़ा भारी रहा है. मलेशिया ने चार मुकाबले जीते हैं वहीं साउथ अफ्रीका ने तीन मैच में जीत दर्ज की है. दोनों के बीच एक मैच ड्रॉ रहा है. मलेशिया ने हॉकी विश्व कप (Hockey World Cup) में अभी तक चार मैच खेले हैं जिसमें दो में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है. विश्व कप में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी.

मलेशिया टीम
एड्रियन अल्बर्ट, हफीजुद्दीन ओथमैन, हसन नजीब, रज़ी रहीम, रोज़ली रमादान, जलील मरहान (कप्तान), हमसारी अशरान, सारी फ़ैज़ल, मुहम्मद अमिनुद्दीन, अशरी फिरान, शेलो सिल्वरियस, फ़ैज़ जली, हसन अज़ुआन, सुमन्त्री नोरसाफ़ीक, नजमी जज़लान, शाहरिल साबाह, मिज़ुन ज़ुल पिदौस, अजहर अमीनुलवैकल्पिक खिलाड़ी: तेंगकू, शाहमी सुहैमी

कोच: अरुल एंथोनी

इसे भी पढ़ें- Hockey World Cup today fixtures : आज 9 से 16वें स्थान के लिए टक्कर, भारत भिड़ेगा जापान से

साउथ अफ्रीका टीम
नकोबाइल नटुली, ब्रैड शेरवुड, कॉनर ब्यूचैम्प, डैन बेल, दयान कासिम (कप्तान), एस्टियान क्रिक, गोवन जोन्स, गाइ मॉर्गन, जैक्स वैन टोंडर, जेथ्रो यूस्टाइस, कीनन हॉर्न, मुस्तफा कासिम, निक स्पूनर, एनडुडुजो लेम्बेथे, रेयान जे

वैकल्पिक खिलाड़ी: किम ह्योनहोंग, किम क्यूबोमकोच: क्यो सोक शिन

Last Updated : Jan 26, 2023, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details