दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IOA चाहता है ओलंपिक में भारत के गुडविल एम्बेसडर बनें गांगुली - गुडविल एम्बेसडर

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल का गुडविल एम्बेसडर बनने की गुजारिश की है.

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly

By

Published : Feb 2, 2020, 9:42 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:28 PM IST

कोलकाता : आईओए महासचिव राजीव मेहता ने गांगुली को एक पत्र लिखकर उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल का गुडविल एम्बेसेडर बनने की अपील की है. टोक्यो ओलंपिक इस साल 24 जुलाई से नौ अगस्त तक जापान में होंगे.

खेलों की सूची जिसमें भारत ने क्वालीफाई किया है

देश में ओलंपिक खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा

पत्र में कहा गया है, "टोक्यो ओलंपिक में 14 से 16 अलग-अलग खेलों में भारत के करीब 200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसमें सीनियर के साथ युवा एथलीट्स भी शामिल हैं, जो पहली बार इन खेलों में उतरेंगे."

आईओए महासचिव राजीव मेहता

पत्र में आगे कहा गया है, "आप करोड़ो लोगों, खासकर युवाओं के लिए हमेशा रोल मॉडल रहे हैं. बतौर खेल प्रशासक आपने हमेशा युवा टैलेंट को तराशा है. ऐसे में अगर आप भारतीय दल से जुड़ते हैं, तो खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा और देश में ओलंपिक खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा."


भारतीय दल के गुडविल एम्बेसडर

भारतीय ओलंपिक संघ लोगो

मेहता ने कहा, "हमें इसकी उम्मीद है कि आप पूरी गर्मजोशी से टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए भारतीय टीम का समर्थन करेंगे." इससे पहले, रियो ओलंपिक-2016 में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, अभिनेता सलमान खान और संगीतकार ए.आर. रहमान भारतीय दल के गुडविल एम्बेसडर थे.

Last Updated : Feb 28, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details