दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अधिकतम 20 तैराकों के साथ तैराकी के लिए प्रशिक्षण SOP जारी - Ministry of Home Affairs

खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय के परामर्श के बाद स्विमिंग पूल में प्रशिक्षण की बहाली के लिए एसओपी जारी किया.

पूल
पूल

By

Published : Oct 10, 2020, 6:41 PM IST

नई दिल्ली:खेल मंत्रालय ने देश भर में कंटेनमेंट जोन के बाहर स्विमिंग पूल खोलने को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी है. इसके अनुसार ओलंपिक आकार के स्विमिंग पूल में एक विशेष सीजन के दौरान अधिकतम 20 तैराक ही इसमें प्रशिक्षण ले सकते हैं.

एसओपी के अनुसार 50 मीटर और 10 लेन के आकार वाले स्विमिंग पूल में 20 तैराक और 25 मीटर व आठ लेन वाले स्विमिंग पूल में 16 तैराक प्रशिक्षण ले सकते हैं.

खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय के परामर्श के बाद स्विमिंग पूल में प्रशिक्षण की बहाली के लिए एसओपी जारी किया.

ओलंपिक आकार के स्विमिंग पूल

बयान में कहा गया है, ट्रेनिंग के लिए केंद्र पर पहुंचने से 72 से 96 घंटे पहले की कोविड 19 नेगेटिव रिपोर्ट देने की आवश्यकता होगी. इसके बाद वे 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहेंगे. क्वारंटाइन के छठे या सातवें दिन एक बार फिर उनका कोरोना टेस्ट होगा.

इसके बाद वे केवल क्वारंटीन में रह रहे अन्य ट्रेनी से मिल सकते हैं. क्वारंटीन की अवधि पूरी होने के बाद वे वहां मौजूद अन्य ट्रेनी से मिल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details