दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सोनम मलिक ने WFI के नोटिस पर जवाब दिया, महासंघ को विनेश का इंतजार - टोक्यो ओलंपिक 2020

युवा पहलवान सोनम मलिक ने शुक्रवार को राष्ट्रीय महासंघ के नोटिस का जवाब देते हुए कहा, वह दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगी. जबकि विनेश फोगाट की भावनात्मक बातें भी खेल संस्था का रूख नरम नहीं कर सकीं.

WFI  Sonam Malik Responds To WFI  Sonam Malik  डब्ल्यूएफआई  महासंघ  युवा पहलवान सोनम मलिक  विनेश फोगाट  Vinesh Fogat  Tokyo Olympics 2020  टोक्यो ओलंपिक 2020
सोनम मलिक और विनेश फोगाट

By

Published : Aug 13, 2021, 7:31 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने विनेश को टोक्यो ओलंपिक में अनुशासनहीनता के तीन मामलों के लिए मंगलवार को निलंबित कर दिया था. साथ ही 19 साल की सोनम को नोटिस जारी किया था, जिन्होंने खेलों के लिए रवाना होने से पहले अपना पासपोर्ट लेने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) स्टाफ की मदद मांगी थी.

महासंघ के सूत्र ने कहा, सोनम ने नोटिस का जवाब दे दिया है और वादा किया है कि वह दोबारा ऐसा नहीं करेंगी. महासंघ जल्द ही इस मामले पर फैसला करेगा. विनेश ने डब्ल्यूएफआई से कहा, वह टोक्यो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मानसिक रूप से सदमे में हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि महासंघ इससे संतुष्ट नहीं है. विनेश ने लिखा कि वह शायद मैट पर वापसी ही नहीं करेंगी.

यह भी पढ़ें:रेसलर योगेश्वर ने विनेश का समर्थन करते हुए कहा, वो उनका दिन नहीं था

सूत्र ने कहा, महासंघ नोटिस पर जवाब का इंतजार कर रहा है. वह और सब क्या लिखती हैं, डब्ल्यूएफआई को इससे कोई लेना देना नहीं है. विनेश के पास डब्ल्यूएफआई का जवाब देने के लिए 16 अगस्त तक का समय है.

महासंघ ने कहा था, विनेश ने हंगरी से टोक्यो पहुंचने के बाद काफी नखरे दिखाए थे. विनेश ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ठहरने से ही इनकार नहीं किया था. बल्कि टूर्नामेंट के दौरान उनके साथ ट्रेनिंग भी नहीं की थी.

यह भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक में रेसलर विनेश फोगाट की इस हरकत के चलते WFI ने किया सस्पेंड

साथ ही विनेश ने भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक के बजाय निजी प्रायोजक के नाम का 'सिंगलेट' पहना था, जिससे डब्ल्यूएफआई ने उन्हें निलंबित कर दिया था. विनेश को कई बार फोन किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details