दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सोनम बनीं कुश्ती की नई सनसनी, साक्षी मलिक को हराकर बनाई ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में जगह

सोनम मलिक ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को लगातार दूसरी बार हराकर ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में अपनी जगह पक्की कर ली है.

sonam malik
sonam malik

By

Published : Feb 26, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 4:24 PM IST

हैदराबाद: युवा सोनम मलिक ने अपना दमखम फिर से दिखाते हुए साक्षी मलिक को लगातार दूसरी बार हराया और अगले महीने होने वाले ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में अपनी जगह पक्की की.

रोम रैंकिंग सीरीज और हाल में समाप्त हुई एशियाई चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण 18 वर्षीय सोनम को फिर से ट्रायल्स में भाग लेने के लिए कहा गया और उन्होंने अपनी प्रतिष्ठित प्रतिद्वंद्वी को 62 किग्रा में चित करके जीत दर्ज की.

साक्षी मलिक

सोनम ने पहले राधिका को हराया और फिर एशियाई चैंपियनशिप में 56 किग्रा की स्वर्ण पदक विजेता सरिता मोर को सेमीफाइनल में 3-1 से पराजित किया.

इसके बाद उन्होंने रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी को फाइनल में चित करके जीत दर्ज की. उन्होंने दूसरे पीरियड में साक्षी को चित किया जबकि वे 1-2 से पिछड़ रही थी और मुकाबले में एक मिनट बचा हुआ था.

सोनम मलिक और साक्षी मलिक

ये भी पढ़े- टोक्यो ओलंपिक के प्लान बी को लेकर जापान की मदद के लिए आगे आया ग्रीस

विश्व चैंपियनशिप 2018 की कांस्य पदक विजेता पूजा ढांडा सहित नौ पहलवानों ने 62 किग्रा भार वर्ग के ट्रायल्स में हिस्सा लिया था.

सोनम मलिक की उपलब्धियां

मौजूदा विश्व कैडेट चैंपियन अभी कोच अजमेर मलिक की देखरेख में अभ्यास कर रही है. कोच अजमेर ने कहा, 'साक्षी को चित करके जीत दर्ज करना इस युवा के लिए बड़ी उपलब्धि है. उसने रोम में लगी कोहनी की चोट के बावजूद ऐसा किया. वे उस चोट से अभी पूरी तरह नहीं उबरी है. उसने यहां तक कि अच्छी तरह से अभ्यास भी नहीं किया था.'

साक्षी मलिक

इस बीच 76 किग्रा भार वर्ग का ट्रायल्स किरण ने जीता. एशियाई ओलंपिक क्वॉलिफायर्स किर्गीस्तान के बिशकेक में 27 से 29 मार्च के बीच होंगे. इसके फाइनलिस्ट टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करेंगे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details