नई दिल्लीःफीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) 20 नवंबर से कतर में शुरू होने जा रहा है, जिसको लेकर दक्षिण कोरिया ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. फुटबॉल स्टार सोन ह्युंग मिन (Son Heung Min) को 26 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है. सोन ह्युंग मिन इंजर्ड हैं और उनके फीफा विश्व कप तक फिट होने की उम्मीद है. सोन ह्युंग मिन को चैंपियंस लीग के एक मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद से वह खेल नहीं रहे हैं.
उन्हें टोटेनहम हॉटस्पर के लिए खेलते हुए आंख में चोट लगी थी. उन्होंने कहा कि वह फीफा विश्व कप खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दक्षिण कोरिया (South Korea) के मुख्य कोच पाउलो बेंटो ने टीम के चयन के बाद कहा कि रोजाना उनकी हालत के बारे में जानकारी ली जा रही है और वह जल्द ही पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. इसके बाद ही हम अंतिम फैसला लेंगे. 30 वर्षीय ह्युंग ने चोट के बाद सर्जरी कराई. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह विश्व कप के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए मास्क पहनेंगे.
कोरिया की टीम लगातार 10 बार फीफा विश्व कप के मुख्य दौर में पहुंची है. 2010 में दक्षिण कोरिया की टीम राउंड ऑफ 16 में उरुग्वे से हारकर बाहर हो गई थी. इसके बाद से टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर होती रही है. दक्षिण कोरिया का पहला मैच 24 नवंबर को ग्रुप एच में उरुग्वे के खिलाफ है. इसके बाद यह टीम 28 नवंबर को घाना और दो दिसंबर को पुर्तगाल से खेलेगी.
इसे भी पढ़ें- एशियाई एयरगन चैंपियनशिप : मेहुली, तिलोत्तमा ने जीता गोल्ड और नैंसी ने सिल्वर मेडल