टोक्यो:जापान की सॉफ्टबॉल टीम ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता है. यह गेम करीब 13 साल पहले बीजिंग में आयोजित हुए ओलंपिक में खेला गया था. उसके बाद से सॉफ्टबॉल को ओलंपिक कार्यक्रम से हटा दिया गया था.
अब इसे टोक्यो ओलंपिक में दोबारा शामिल किया गया है. टोक्यो ओलंपिक एक सप्ताह बाद शुरू होगा.
बीजिंग में जापान की सॉफ्टबॉल जीत के सुपरस्टारों में से एक युकिको यूएनो अभी भी सॉफ्टबॉल टीम में शामिल हैं. वहीं स्वर्ण पदक की रक्षा के लिए टीम के प्रभार का नेतृत्व करेंगे.