दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

13 साल बाद ओलंपिक का हिस्सा बना सॉफ्टबॉल गेम - सॉफ्टबॉल गेम टोक्यो ओलंपिक में शामिल

आगामी 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक 2020 में एक नया गेम जोड़ा गया है. इस ओलंपिक में सॉफ्टबॉल गेम को भी शामिल किया गया है.

Softball game  Tokyo Olympics  सॉफ्टबॉल गेम  टोक्यो ओलंपिक  सॉफ्टबॉल गेम टोक्यो ओलंपिक में शामिल  softball game became part of olympics
सॉफ्टबॉल गेम

By

Published : Jul 15, 2021, 4:11 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 5:01 PM IST

टोक्यो:जापान की सॉफ्टबॉल टीम ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता है. यह गेम करीब 13 साल पहले बीजिंग में आयोजित हुए ओलंपिक में खेला गया था. उसके बाद से सॉफ्टबॉल को ओलंपिक कार्यक्रम से हटा दिया गया था.

अब इसे टोक्यो ओलंपिक में दोबारा शामिल किया गया है. टोक्यो ओलंपिक एक सप्ताह बाद शुरू होगा.

बीजिंग में जापान की सॉफ्टबॉल जीत के सुपरस्टारों में से एक युकिको यूएनो अभी भी सॉफ्टबॉल टीम में शामिल हैं. वहीं स्वर्ण पदक की रक्षा के लिए टीम के प्रभार का नेतृत्व करेंगे.

यह भी पढ़ें:ओलंपिक प्रतिभागियों को 10-10 लाख रुपए देगी गुजरात सरकार

सॉफ्टबॉल गेम को एक बार फिर साल 2024 में पेरिस खेलों के लिए बूस्ट मिलेगा. जबकि साल 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स खेलों में फिर से सॉफ्टबॉल की वापसी होगी.

संयुक्त राज्य अमेरिका की सॉफ्टबॉल टीम ने साल 1996, 2000 और 2004 के ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक की हैट्रिक लगाई थी. वहीं बीजिंग में जापान से अपनी हार का बदला लेने की कोशिश करेगी.

Last Updated : Jul 15, 2021, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details