श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर): भारत के अंतरराष्ट्रीय स्कीयर आरिफ खान को स्विस दूतावास द्वारा उन 75 सफलता की कहानियों में से एक के रूप में चित्रित किया गया है जो स्विट्जरलैंड और भारत के बीच दोस्ती और साझेदारी को उजागर करती हैं. आरिफ खान जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग के रहने वाले हैं. उन्होंने भारत और स्विट्जरलैंड के बीच 1948 से चली आ रही शांति और दोस्ती को मान्यता को 75 साल बाद भी कायम रखा है.
आरिफ 2022 में बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक में अपने देश के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले भारत के एकमात्र एथलीट थे. इसके साथ ही वो गुल मुस्तफा देव के साथ दूसरे कश्मीरी के रूप में शामिल हो गए हैं जिन्होंने इस खेल में भारतीयों का नाम आगे बढ़ाया है.
स्विस दूतावास ने आरिफ की उपलब्धियों और कड़ी मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि, 'कश्मीर के स्विस-प्रशिक्षित स्कीयर आरिफ खान दुबई में एफआईएस इंटरनेशनल स्की रेस में स्वर्ण पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्की प्रतियोगिता जीतने वाले पहले भारतीय स्कीयर बन गए हैं. उन्होंने भारतीय स्कीइंग के इतिहास का एक और नया पन्ना जोड़ दिया है. उन्होंने भारत और स्विटजरलैंड के पहाड़ों को एक कदम करीब ला दिया है'.