दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Youth Championship 2022: 6 साल के अश्वथ कौशिक ने जीता शतरंज अंडर-8 का खिताब - FIDE कैलेंडर न्यूज़

शतरंज खिलाड़ी अश्वथ कौशिक ने 1 से 3 मई तक ग्रीस में विश्व कैडेट और युवा चैंपियनशिप 2022 में ओपन अंडर-8 वर्ग में स्वर्ण जीतकर इतिहास रच दिया है.

Chess Under-8  Ashwath Kaushik  अश्वथ कौशिक  शतरंज अंडर-8 खिताब  शतरंज  खेल समाचार  युवा चैंपियनशिप 2022  एफआईडीई कैलेंडर  Chess  Sports News  Youth Championship 2022  FIDE Calendar
Chess Under-8

By

Published : May 6, 2022, 4:39 PM IST

Updated : May 6, 2022, 5:07 PM IST

बई:भारत के छह वर्षीय शतरंज खिलाड़ी अश्वथ कौशिक ने 1 से 3 मई तक ग्रीस में विश्व कैडेट और युवा चैंपियनशिप 2022 में ओपन अंडर-8 वर्ग में स्वर्ण जीतकर इतिहास रच दिया है. टूर्नामेंट में 40 देशों के 330 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो इस साल एफआईडीई कैलेंडर का पहला बड़ा आयोजन था.

जीत के लिए कौशिक ने राउंड-3 में कनाडा के मोदिथ आरोह मुत्यालपति (ईएलओ 1598) और नीदरलैंड के राघव पाठक (ईएलओ 1355) को हराया. सातवीं वरीयता के रूप में उन्होंने संभावित नौ में से 8.5 अंकों के साथ अभियान को समाप्त करने के लिए बेहतरीन काम किया, अंत में शीर्ष 12 फिनिशरों में से आठ को हराया.

यह भी पढ़ें:Chess Olympiad: पुराने प्रतिद्वंद्वी आनंद और गेलफैंड भारतीय टीमों को देंगे कोचिंग

अश्वथ के कोच, एसएमसीए के एफआईडीई मास्टर बालाजी गुटुला ने उनके प्रदर्शन का श्रेय उनकी तेज सोच को दिया. बालाजी ने कहा कि अश्वथ किसी भी टूर्नामेंट में खेले गए 30 से अधिक मूव्स को याद कर सकते हैं. उनकी मां रोहिणी ने कहा कि शतरंज के अलावा, कौशिक को साइकिल चलाना और फॉर्मूला 1 देखना पसंद है. उनका अपने आदर्श मिखाइल ताल की तरह अच्छा शतरंज खेलकर ग्रैंडमास्टर बनने का लक्ष्य है.

Last Updated : May 6, 2022, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details