बई:भारत के छह वर्षीय शतरंज खिलाड़ी अश्वथ कौशिक ने 1 से 3 मई तक ग्रीस में विश्व कैडेट और युवा चैंपियनशिप 2022 में ओपन अंडर-8 वर्ग में स्वर्ण जीतकर इतिहास रच दिया है. टूर्नामेंट में 40 देशों के 330 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो इस साल एफआईडीई कैलेंडर का पहला बड़ा आयोजन था.
जीत के लिए कौशिक ने राउंड-3 में कनाडा के मोदिथ आरोह मुत्यालपति (ईएलओ 1598) और नीदरलैंड के राघव पाठक (ईएलओ 1355) को हराया. सातवीं वरीयता के रूप में उन्होंने संभावित नौ में से 8.5 अंकों के साथ अभियान को समाप्त करने के लिए बेहतरीन काम किया, अंत में शीर्ष 12 फिनिशरों में से आठ को हराया.