दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिंगापुर ओपन : वीर अहलावत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, पर टूर्नामेंट में जगह बनाने से चूके - Indian golfer news

वीर अहलावत ने अंतिम दो होल में एक डबल बोगी और एक बोगी की, जिससे वह दूसरे से संयुक्त पांचवें स्थान पर खिसक गए और उन्होंने द ओपन चैंपियनशिप के लिए उपलब्ध चार स्थानों में से एक हासिल करने का मौका गंवा दिया. वीर का कुल स्कोर सात अंडर रहा.

singapore veer ahlawat
singapore veer ahlawat

By

Published : Jan 23, 2022, 10:18 PM IST

सेंटोसा (सिंगापुर): भारत के वीर अहलावत ने एसएमबीसी सिंगापुर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में रविवार को यहां करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए संयुक्त पांचवां स्थान हासिल किया लेकिन सेंट एंड्रयूज में होने वाली 150वीं ओपन चैंपियनशिप में जगह बनाने से चूक गए.

वीर ने अंतिम दो होल में एक डबल बोगी और एक बोगी की जिससे वह दूसरे से संयुक्त पांचवें स्थान पर खिसक गए और उन्होंने द ओपन चैंपियनशिप के लिए उपलब्ध चार स्थानों में से एक हासिल करने का मौका गंवा दिया. वीर का कुल स्कोर सात अंडर रहा.

शिव कपूर भी अंतिम दौर में 69 के स्कोर से कुल पांच अंडर के स्कोर के साथ शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे. विराज मादप्पा (73) संयुक्त 48वें, राशिद खान (73) संयुक्त 53वें और एस चिकारंगप्पा (76) संयुक्त 65वें स्थान पर रहे. थाईलैंड के सेडोम केइवकांजाना ने कुल 13 अंडर के स्कोर के साथ खिताब जीता.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details