सिंगापुर:दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और फॉर्म में चल रहे एच एस प्रणय ने सिंगापुर ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने गुरुवार को दुनिया की 59वें नंबर की खिलाड़ी वियतनाम की हुइ लिन एंगुयेन को 19-21, 21-19, 21-18 से हराया. अब उनका सामना चीन की हान यि से होगा. दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपै के चोउ तियेन चेन के खिलाफ तीन सप्ताह में दूसरी जीत दर्ज की. उन्होंने एक घंटे और नौ मिनट तक चला मुकाबला 14-21, 22-20, 21-18 से जीता.
Singapore Open: सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सिंधु और प्रणय - सिंगापुर ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने प्री-क्वार्टर फाइनल राउंड में वियेतनाम की वर्ल्ड नंबर-59 थुई लिन गुयेन को मुश्किल मैच में तीन गेम तक चले मुकाबले में 19-21, 21-19, 21-18 से हराया.
![Singapore Open: सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे सिंधु और प्रणय badminton news Singapore Open PV sindhu HS Prannoy quarterfinals पीवी सिंधु एच एस प्रणय सिंगापुर ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15820048-thumbnail-3x2-sindhu.jpg)
अब उनका सामना जापान के कोडाइ नाराओका से होगा. वहीं किदाम्बी श्रीकांत को हराने वाले मिथुन मंजूनाथ आयरलैंड के एन एंगुयेन से 10-21, 21-18, 16-21 से हारकर बाहर हो गए. वहीं थाईलैंड की बुसानन ओंगबांरूंगफन को हराने वाली अष्मिता चालिहा को चीन की हान यि ने 21-9, 21-13 से हराया. वहीं भारत की दिग्गज शटलर साइना नेहवाल ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है. उन्होंने ओपनिंग राउंड में युवा मालविका बंसोड़ को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-14 से हरा दिया. इस जीत के साथ पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी ने लगातार तीन मैचों में हार का क्रम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें:महिला हॉकी विश्व कप: भारत ने जापान को 3-1 से हराया