दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में हारीं पीवी सिंधु - कोरियाई खिलाड़ी आन सियोंग से हार गयीं

कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की पीवी सिंधू अपने प्रतिद्वंदी युवा कोरियाई खिलाड़ी आन सियोंग से हार गयीं हैं.

Sindhu loses in semi-finals of Korea Open
सिंधू कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में हारी

By

Published : Apr 9, 2022, 11:45 AM IST

Updated : Apr 9, 2022, 2:27 PM IST

सुनचियोन: भारत की पीवी सिंधू को युवा आन सियोंग के खिलाफ लगातार चौथी शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे यहां शनिवार को कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में उनका अभियान खत्म हो गया. तीसरी वरीय भारतीय सिंधू को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद दुनिया की चौथे नंबर की कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 48 मिनट में 14-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा.

बीस साल की सियोंग के खिलाफ सिंधू मुकाबले के दौरान अधिकतर समय पिछड़ी ही रही. दूसरी वरीय कोरियाई खिलाड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए 6-1 की बढ़त बनाई. सिंधू ने दो ताकतवर रिटर्न के साथ स्कोर 4-7 किया लेकिन सियोंग ने दो सटीक रिटर्न, शरीर पर एक शॉट और बेसलाइन के करीब एक रिटर्न के साथ ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बना ली. सिंधू ने मुकाबले में तेजी लाने का प्रयास किया लेकिन सियोंग अपने शॉट में विविधता से हमेशा एक कदम आगे ही रही. भारतीय खिलाड़ी ने स्मैश के साथ कुछ अंक जुटाए लेकिन सियोंग पर दबाव नहीं बना सकीं.

सियोंग ने इसके बाद आठ गेम प्वाइंट हासिल किए जिसमें से सिंधू ने दो बचाए लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने ताकतवर स्मैश के साथ गेम जीत लिया. दूसरे गेम में सिंधू ने अच्छी शुरुआत करते हुए 3-0 की बढ़त बनाई लेकिन सियोंग ने लगातार पांच अंक के साथ स्कोर 5-3 कर दिया. दोनों खिलाड़ी 9-9 के स्कोर पर बराबर थी लेकिन सिंधू के नेट पर शॉट मारने से ब्रेक तक सियोंग ने 11-9 की बढ़त बना ली.

ये भी पढ़ें- झारखंड: गुमला की अष्टम उरांव मिस्र और जॉर्डन के खिलाफ खेलेंगी फुटबॉल मैच

कड़े मुकाबले के बीच सियोंग पहले 14-12 और फिर 16-14 से आगे थी. सिंधू ने इसके बाद गलतियां करके कोरियाई खिलाड़ी को 18-14 की बढ़त बनाने का मौका दे दिया. सिंधू ने लगातार तीन अंक के साथ स्कोर 17-18 किया लेकिन सियोंग ने शानदार रिटर्न के साथ अंक हासिल किया और फिर भारतीय खिलाड़ी के नेट पर शॉट मारने से तीन मैच प्वाइंट हासिल किए. सियोंग ने शानदार स्मैश के साथ मैच अपने नाम किया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 9, 2022, 2:27 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details