दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Swiss Open: सिंधू और प्रणय स्विस ओपन सेमीफाइनल में - एचएस प्रणय

पूर्व विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू का सामना अब थाईलैंड की सुपानिदा केतेथोंग से होगा. वहीं प्रणय का सामना इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका जिंटिंग से होगा, जिन्होंने भारत के समीर वर्मा को 21-17, 21-14 से मात दी.

Swiss Open Badminton  Swiss Open  Badminton Tournament  pv Sindhu  hs Prannoy  Sports News  पीवी सिंधू  एचएस प्रणय  स्विस ओपन सेमीफाइनल
Swiss Open Badminton

By

Published : Mar 26, 2022, 12:39 PM IST

बासेल:दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और एचएस प्रणय अपने-अपने मुकाबले में सीधे गेम में जीत दर्ज करके स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए.

दूसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने कनाडा की पांचवीं वरीयता प्राप्त मिशेले लि को 36 मिनट में 21 . 10, 21. 19 से हराया. वहीं प्रणय ने राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता पारूपल्ली कश्यप को 21 . 16, 21 . 16 ये मात दी. पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू का सामना अब थाईलैंड की सुपानिदा केतेथोंग से होगा.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: CSK & KKR में पहला मुकाबला, जानें कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

वहीं, दूसरी ओर प्रणय का सामना इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका जिंटिंग से होगा, जिन्होंने भारत के समीर वर्मा को 21 . 17, 21 . 14 से मात दी. सिंधू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिद्वंद्वी को पहले ही गेम में करारी शिकस्त दी. स्कोर 3 . 3 से बराबर होने पर उसने दो बार लगातार सात अंक बनाए. वह पहले गेम में 10 . 3 से आगे थीं और फिर 17 . 4 से बढ़त बना ली.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: आज से होगा T-20 क्रिकेट के 'महाकुंभ' का आगाज

दूसरा गेम करीबी था. सिंधू पीछे चल रही थीं, लेकिन जल्दी ही वापसी करके स्कोर 4 . 4 किया. वह 7 . 4 से आगे थीं, लेकिन कनाडा की खिलाड़ी ने अंतर एक अंक का कर दिया. सिंधू ने वापसी करके 14 . 9 की बढ़त बनाई लेकिन लि ने स्कोर 16 . 16 कर लिया. सिंधू ने बराबरी से मुकाबला करते हुए आखिर में 21 . 19 से जीत दर्ज की. महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को मलेशिया की विवियन हू और चियू सियेन किम ने हरा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details