दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिमरनजीत और मनीषा को स्वर्ण, भारत ने कोलोन विश्व कप में जीते नौ पदक

जर्मनी में हुए कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप में भारतीय मुक्केबाजों ने तीन स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीते और भारत संपूर्ण तालिका में दूसरे स्थान पर रहा.

कोलोन विश्व कप
कोलोन विश्व कप

By

Published : Dec 20, 2020, 12:39 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और मनीषा (57 किग्रा) ने जर्मनी में कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीते.

मनीषा ने हमवतन साक्षी को 3-2 से हराया जबकि सिमरनजीत ने जर्मनी की माया किलिहान्स को 4-1 से पराजित करके खिताब जीता.

भारत ने इस प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीते और वह संपूर्ण तालिका में दूसरे स्थान पर रहा.

शनिवार को पुरुष वर्ग में अमित पंघाल (52 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता था. उन्हें फाइनल में वाकओवर मिला.

अमित पंघाल

VIDEO: हैमिल्टन ने FIA मोटरस्पोर्ट अवॉर्ड्स के दौरान 'विविधता' को लेकर खेल के 'नेताओं' को लताड़ा

अनुभवी सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) को रजत पदक से संतोष करना पड़ा क्योंकि चोट के कारण वह फाइनल खेलने के लिए रिंग पर नहीं उतर पाए.

सोनिया लाठेर (57 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), गौरव सोलंकी (57 किग्रा) और मोहम्मद हसमुद्दीन (57 किग्रा) ने अपने अपने भार वर्गों में कांस्य पदक जीते.

सतीश कुमार

इस प्रतियोगिता में मेजबान जर्मनी और भारत के अलावा बेल्जियम, क्रोएशिया, डेनमार्क, फ्रांस, मोलदोवा, नीदरलैंड, पोलैंड और यूक्रेन के मुक्केबाजों ने भी हिस्सा लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details