दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Australian Open: हालेप और सबालेंका आस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में

दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सिमोना हालेप और से दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के चौथे दौर में प्रवेश किया.

Australian Open  Simona Halep  Aryna Sabalenka  tennis player  टेनिस खिलाड़ी  ऑस्ट्रेलियन ओपन  सिमोना हालेप  आर्यना सबालेंका  Sports News  खेल समाचार
Australian Open

By

Published : Jan 22, 2022, 1:09 PM IST

मेलबर्न:खिताब की प्रबल दावेदारों में शामिल दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सिमोना हालेप और से दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके शनिवार को आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के चौथे दौर में प्रवेश किया.

पिछले साल विंबलडन और यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबालेंका ने 31वीं वरीय मर्डेका वोंड्रोसोवा से पहला सेट गंवाने के बाद वापसी करके 4-6, 6-3, 6-1 से जीत दर्ज की.

हालेप ने डैंका कोविनिच को आसानी से 6-2, 6-1 से पराजित करके लगातार पांचवें साल आस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई. कोविनिच ने पिछले दौर में यूएस ओपन चैंपियन एम्मा रादुकानू को हराया था.

यह भी पढ़ें:Australian Open: नाओमी ओसाका तीसरे राउंड में ही हारकर बाहर, बार्टी की आसान जीत

हालेप ने साल 2018 में फ्रेंच ओपन और साल 2019 में विंबलडन का खिताब जीता था और साल 2018 में वह आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंची थी. इस 14वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी का अगला मुकाबला एलाइज कॉर्नेट से होगा, जिन्होंने 29वीं वरीय तमारा जिदानसेक को 4-6, 6-4, 6-2 से हराकर अपना 32वां जन्मदिन मनाया.

पिछले दौर में तीसरी वरीय गरबाइन मुगुरुजा को हराने वाली कॉर्नेट पहली बार आस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में पहुंची हैं. अमेरिका की 27वीं वरीयता प्राप्त डेनिली कोलिन्स ने पहला सेट गंवाने के बाद 19 वर्षीय क्लारा टॉसन को 4-6, 6-4, 7-5 से हराया. उनका मुकाबला अब 19वीं वरीयता प्राप्त एलिस मर्टन्स से होगा, जिन्होंने झांग शुहाई को 6-2, 6-2 से शिकस्त दी.

यह भी पढ़ें:Syed Modi Tournament: पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचीं, एचएस प्रणय बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details