दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अंशु को रजत पदक, सरिता को कांस्य पदक, विश्व चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवानों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन - silver medal for anshu bronze medal for sarita

अंशु को रजत, सरिता को कांस्य पदक, भारतीय महिला पहलवानों का विश्व चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

विश्व चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवानों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
विश्व चैंपियनशिप में भारतीय महिला पहलवानों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

By

Published : Oct 8, 2021, 3:54 AM IST

ओस्लो (नॉर्वे): भारत को कुश्ती में अपनी पहली महिला विश्व चैंपियन के लिए इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि गुरुवार को युवा अंशु को 57 किग्रा फाइनल में 2016 की ओलंपिक चैंपियन हेलेन लूसी मारोलिस के खिलाफ शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा जबकि सरिता मोर 59 किग्रा में कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं.

सुशील कुमार (2010) भारत के एकमात्र विश्व चैंपियन हैं. विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी 19 साल की अंशु ने आक्रामक और सकारात्मक शुरुआत की लेकिन अंतत: विरोधी पहलवा ने उन्हें चित्त कर दिया.

अंशु पहले पीरियड के बाद 1-0 से आगे थी लेकिन दूसरे पीरियड में हेलेन पूरी तरह हावी रही. हेलेन ने अंशु का हाथ पकड़ा और फिर टेकडाउन मूव के साथ 2-1 की बढ़त बनाई. उन्होंने अंशु के दायें हाथ को नहीं छोड़ा और दो और अंक के साथ 4-1 से आगे हो गई. गत एशियाई चैंपियन अंशु काफी दर्द में दिख रही थी, लेकिन अमेरिकी पहलवान ने अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने दी और भारतीय पहलवान को चित्त करके जीत दर्ज की. अंशु को मुकाबले के तुरंत बाद चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी और उनकी आंखों में आंसू नजर आ रहे थे.

अंशु हालांकि विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. इससे पहले अलका तोमर (2006), गीता फोगाट (2012), बबिता फोगाट (2012), पूजा ढांडा (2018) और विनेश फोगाट (2019) विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं. सरिता ने कांस्य पदक के प्ले आफ में स्वीडन की सारा योहाना लिंडबर्ग को 8-2 से हराकर विश्व चैंपियनशिप में पदक के सूखे को खत्म किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details