नई दिल्ली : भारतीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने मैनचेस्टर सिटी को ट्रेबल जीतने पर बधाई दी है. UEFA चैंपियंस लीग का खिताब जीतकर इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी ने इतिहास रच दिया है. इस जीत के बाद मैनचेस्टर सिटी ने अपने नाम एक उपलब्धि दर्ज की है. इंस्तानबुल में खेले गए UEFA चैंपियंस लीग 2022-23 के फाइनल मुकाबले में इंग्लिश फुटबॉल क्लब ने इंटर मिलान को 1-0 से शिकस्त दी है. इसके साथ ही मैनचेस्टर सिटी ने ट्रेबल जीतकर मैनचेस्टर यूनाइटेड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
ट्रेबल जीत का क्या मतलब होता है?
फुटबॉल क्लब द्वारा चैंपियंस लीग, इंग्लिश प्रीमियर लीग और FA कप इन तीनों टूर्नामेंट में जीत हासिल करने पर उसे 'ट्रेबल जीत' कहा जाता है. मैनचेस्टर सिटी इन तीनों टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाली यूनाइटेड के बाद दूसरी इंग्लिश क्लब टीम बन गई है. मैनचेस्टर सिटी इंग्लिश फुटबॉल क्लब ने इटली के इंटर मिलान क्लब को 1-0 से हराकर UEFA चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी के लिए स्पेन के फुटबॉलर रोड्री ने एक गोल दागा और रोड्री का यही गोल मैच विनिंग साबित हुआ. रोड्री ने यह शानदार गोल मैच के 68वें मिनट में किया था. रोड्री की बदौलत पहली बार यूरोपीय क्लब फुटबॉल का टॉप खिताब मैनचेस्टर सिटी ने हासिल किया है.