दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Golf : शुभंकर संयुक्त 20वें स्थान पर, भुल्लर की खराब शुरुआत - दुबई डेजर्ट क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट

पिछले सप्ताह अबुधाबी में कट से चूकने वाले शुभंकर शर्मा ने कई बर्डी पुट गंवाए लेकिन इसके बावजूद वह दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर पहले दिन के बाद संयुक्त 20वें स्थान पर हैं.

Shubhankar Sharma
Shubhankar Sharma

By

Published : Jan 29, 2021, 6:53 AM IST

दुबई : भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने ओमेगा दुबई डेजर्ट क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की लेकिन गगनजीत भुल्लर पहले दिन अच्छा खेल नहीं दिखा पाए.

पिछले सप्ताह अबुधाबी में कट से चूकने वाले शुभंकर ने कई बर्डी पुट गंवाए लेकिन इसके बावजूद वह दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर पहले दिन के बाद संयुक्त 20वें स्थान पर हैं.

गगनजीत भुल्लर

भुल्लर ने दसवें होल से शुरुआत की. उन्होंने शुरू में लगातार बोगी की और फिर आखिर में भी अच्छा खेल नहीं दिखा पाए.

भुल्लर ने पांच ओवर 77 का कार्ड खेला. उन पर अब लगातार दूसरे टूर्नामेंट में कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है.

दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड स्टर्न ने आठ अंडर 64 का प्रभावशाली प्रदर्शन किया और वह पहले दिन के बाद एक शॉट की बढ़त पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details