वेंटवर्थ (ब्रिटेन):भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने तीसरे दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे वह बीएमडब्ल्यू पीजीए गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त 44वें स्थान पर हैं.
शुभंकर के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं रही. उन्होंने दूसरे और पांचवें होल में बर्डी बनायी लेकिन इस बीच पार-4 के तीसरे होल में ट्रिपल बोगी और फिर अगले होल में डबल बोगी की. पांच शॉट गंवाने से वह पिछड़ गए थे और इससे वह तीन ओवर पर आ गए.
उन्होंने इसके बाद अंतिम नौ होल में कोई बोगी नहीं की और इस बीच 12वें, 16वें और 18वें होल में बर्डी बनाकर वापस की.