दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तीसरे दौर के बाद शुभंकर शर्मा संयुक्त 44वें स्थान पर

शुभंकर शर्मा ने दूसरे और पांचवें होल में बर्डी बनायी लेकिन इस बीच पार-4 के तीसरे होल में ट्रिपल बोगी और फिर अगले होल में डबल बोगी की.

Shubhankar Sharma
Shubhankar Sharma

By

Published : Oct 11, 2020, 6:13 PM IST

वेंटवर्थ (ब्रिटेन):भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने तीसरे दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे वह बीएमडब्ल्यू पीजीए गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त 44वें स्थान पर हैं.

शुभंकर के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं रही. उन्होंने दूसरे और पांचवें होल में बर्डी बनायी लेकिन इस बीच पार-4 के तीसरे होल में ट्रिपल बोगी और फिर अगले होल में डबल बोगी की. पांच शॉट गंवाने से वह पिछड़ गए थे और इससे वह तीन ओवर पर आ गए.

बीएमडब्ल्यू पीजीए गोल्फ चैंपियनशिप

उन्होंने इसके बाद अंतिम नौ होल में कोई बोगी नहीं की और इस बीच 12वें, 16वें और 18वें होल में बर्डी बनाकर वापस की.

इससे पहले शुभंकर ने 73 और 70 के कार्ड खेले थे. वह अब तीन दिन में दो डबल और एक ट्रिपल बोगी कर चुके हैं.

शुभंकर शर्मा

इस बीच टेरेल हैटन ने चार अंडर 68 का कार्ड खेला और वह शीर्ष पर पहुंच गए हैं.

बता दें कि शर्मा पिछले सप्ताह स्कॉटिश ओपन में संयुक्त 26वें स्थान पर रहे थे जो सत्र में अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. उन्होंने दो अंडर 70 का स्कोर करके पांच बर्डी लगाए और तीन बोगी किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details