दिल्ली

delhi

शुभंकर ने आखिरी दौर में 66 का शानदार कार्ड खेला, संयुक्त 30वें स्थान पर रहे

By

Published : Mar 26, 2021, 9:44 PM IST

शुभंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से 30वें स्थान पर रहे. उन्होंने शुरुआती तीन दौर में 69-69-69 का कार्ड खेला था.

Shubhankar sharma
Shubhankar sharma

नैरोबी : भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने कीनिया सावान्नाह क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के चौथे दौर में शुक्रवार को छह बर्डी के साथ पांच अंडर 66 का शानदार स्कोर बनाया.

शर्मा ने छह बर्डी के साथ एक बोगी भी की. वह संयुक्त रूप से 30वें स्थान पर रहे. उन्होंने शुरुआती तीन दौर में 69-69-69 का कार्ड खेला था.

दूसरे और तीसरे दौर में 67 और 66 का कार्ड खेलने वाले गगनजीत भुल्लर आखिरी दौर पर अपनी लय बनाए रखने में सफल नहीं रहे और आखिरी दौर में 72 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 27वें से संयुक्त 42वें पायदान पर खिसक गए.

यह भी पढ़ें- निशानेबाजी विश्व कप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी, लेकिन नहीं मिला 16वां ओलंपिक कोटा

इससे पहले एसएसपी चौरसिया 75-66 के स्कोर से कट चूक गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details