दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कीनिया सवानाह क्लासिक के दूसरे दौर में पहुंचे 2 भारतीय - शुभांकर शर्मा

पहले दौर में दो अंडर 69 स्कोर करने वाले शुभांकर शर्मा ने दूसरे दौर में छह अंडर का स्कोर निकाला. वो संयुक्त 31वें स्थान पर हैं.

SHUBHANKAR SHARMA AND GAGANJEET BHULLAR IS IN SECOND ROUND OF Kenya Savannah Classic
SHUBHANKAR SHARMA AND GAGANJEET BHULLAR IS IN SECOND ROUND OF Kenya Savannah Classic

By

Published : Mar 25, 2021, 10:52 AM IST

नैरोबी:शुभांकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर ने अपनी गलतियों से सबक लेकर कीनिया सवानाह क्लासिक गोल्फ के दूसरे दौर में बेहतर प्रदर्शन किया.

पहले दौर में दो अंडर 69 स्कोर करने वाले शुभांकर शर्मा ने दूसरे दौर में छह अंडर का स्कोर निकाला. वो संयुक्त 31वें स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें- Watch: नोजोमी ओकुहारा ने जीता ऑल इंग्लैंड महिला ओपन का खिताब

कतर मास्टर्स में दूसरे स्थान पर रहे भुल्लर ने पहले दौर में एक अंडर 70 स्कोर किया. दूसरे दौर में तीन अंडर स्कोर के बाद वो संयुक्त 67वें स्थान पर हैं.

दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन हार्डिंग ने सात अंडर पार 64 के स्कोर के साथ बढत बना ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details