पेरिस: शुभंकर शर्मा अंतिम दौर में 73 के लचर प्रदर्शन के साथ डि फ्रांस गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त 40वें स्थान पर रहे.
भारत के ही एसएसपी चौरसिया ने इस टूर्नामेंट में संयुक्त 48वां स्थान हासिल किया.
पेरिस: शुभंकर शर्मा अंतिम दौर में 73 के लचर प्रदर्शन के साथ डि फ्रांस गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त 40वें स्थान पर रहे.
भारत के ही एसएसपी चौरसिया ने इस टूर्नामेंट में संयुक्त 48वां स्थान हासिल किया.
चौरसिया को तीन दिन अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अंतिम दिन खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ाउन्होंने अंतिम दौर में 76 का स्कोर बनाया
निकोलस कोलसार्ट्स (72) ने डेनमार्क के जोकिम बी हेनसन (68) को एक शाट से पछाड़कर सात साल में अपना पहला यूरोपीय टूर खिताब जीता.