एडिंबर्ग:भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा अंतिम दौर में 4 अंडर 68 का टूर्नामेंट का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यहां स्कॉटिश चैंपियनशिप में संयुक्त 37वें स्थान पर रहे.
शुभंकर ने हफ्ते में तीसरी बार अंडर पार का स्कोर बनाया. उनका कुल स्कोर 7 अंडर 281 रहा.
पहले दो दौर में शानदार प्रदर्शन करने वाले एसएसपी चौरसिया अंतिम दौर में पांच अंडर 283 के स्कोर के साथ संयुक्त 51वें स्थान पर रहे.
स्पेन के एड्रियन ओटेगुई ने अंतिम दौर में नौ अंडर 63 के शानदार स्कोर के साथ कल तक शीर्ष पर चल रहे मैट वालेस (71) को चार शॉट से पछाड़कर खिताब जीता. उनका कुल स्कोर 23 अंडर का रहा.