दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्कॉटिश ओपन में संयुक्त 37वें स्थान पर पहुंचे शुभंकर - Scottish Open

पहले दो दौर में शानदार प्रदर्शन करने वाले एसएसपी चौरसिया अंतिम दौर में पांच अंडर 283 के स्कोर के साथ संयुक्त 51वें स्थान पर रहे.

Shubhankar at 37 spot in Scottish Open
Shubhankar at 37 spot in Scottish Open

By

Published : Oct 19, 2020, 2:27 PM IST

एडिंबर्ग:भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा अंतिम दौर में 4 अंडर 68 का टूर्नामेंट का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए यहां स्कॉटिश चैंपियनशिप में संयुक्त 37वें स्थान पर रहे.

शुभंकर ने हफ्ते में तीसरी बार अंडर पार का स्कोर बनाया. उनका कुल स्कोर 7 अंडर 281 रहा.

पहले दो दौर में शानदार प्रदर्शन करने वाले एसएसपी चौरसिया अंतिम दौर में पांच अंडर 283 के स्कोर के साथ संयुक्त 51वें स्थान पर रहे.

शुभंकर

स्पेन के एड्रियन ओटेगुई ने अंतिम दौर में नौ अंडर 63 के शानदार स्कोर के साथ कल तक शीर्ष पर चल रहे मैट वालेस (71) को चार शॉट से पछाड़कर खिताब जीता. उनका कुल स्कोर 23 अंडर का रहा.

इससे पहले जेसन कोकरेक ने अंतिम दौर में आठ अंडर 64 के स्कोर के साथ सीजे कप गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता जो 233वें प्रयास में उनका पहला पीजीए खिताब है. कोकरेक अपने 10वें सत्र में खेल रहे हैं.

कोकरेक ने दो शॉट की बढ़त के साथ अपने करियर का पहला PGA खिताब जीता.

कोररेक ने खिताबी जीत के बाद कहा, "अपनी पहली जीत के लिए इतना लंबा इंतजार करना, ये काफी विशेष है. इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती."

CJ कप को कोविड-19 महामारी के कारण दक्षिण कोरिया से यहां स्थानांतरित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details