नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने बुधवार को कहा कि आगामी नई दिल्ली विश्व कप में कोई रैंकिंग अंक नहीं दिया जाएगा.
कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से कुछ देशों ने इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है लेकिन आयोजक इसके बावजूद टूर्नामेंट कराने की उम्मीद लगाए हैं.
आईएसएसएफ ने कहा कि 15 से 16 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट में कोई रैंकिंग अंक नहीं होंगे क्योंकि आयोजक कोरोना वायरस के भय से उत्पन्न हुए हालात के कारण सभी निशानेबाजों की भागीदारी की गारंटी देने की स्थिति में नहीं हैं.
आईएसएसएफ ने बयान में कहा, 'भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 वायरस से संबंधित स्थानीय रोक लगायी हैं जिससे नई दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप के आयोजक उन सभी एथलीटों की भागीदारी की गांरटी नहीं दे सकते जो इसमें भाग लेना चाहते हैं.'
इसके अनुसार, 'इसलिए इस विश्व कप से कोई रैंकिंग अंक नहीं मिलेंगे. फिर भी एमक्यूएस हासिल करना संभव होगा जो खिलाड़ियों के ओलंपिक कोटा स्थान हासिल करने के मौके को प्रभावित कर सकता है.'
कोरोना वायरस से प्रभावित खेल बहरीन, चीन, ताईवान, हांगकांग, मकाऊ, उत्तर कोरिया और तुर्कमेनिस्तान जैसे देशों ने कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है. भारत सरकार ने यात्रा संबंधित रोक लगायी हुई हैं जिससे दक्षिण कोरिया, इटली और ईरान के भी इसमें भाग लेने की संभावना नहीं है.
पिछले शुक्रवार को भारत ने भी कोरोना वायरस के कारण साइप्रस में चल रहे विश्व कप से हटने का फैसला किया था जिसका आयोजन 4 से 13 मार्च के बीच किया जाना है.
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (आईएसएसएफ) के सूत्रों ने बताया कि सरकार की सलाह पर भारतीय टीम को टूर्नामेंट से हटाने का फैसला किया गया.
बता दें कि चीन के वुहान में कोरोना वायरस का पहला मामला मिला था, जिसके बाद इसके संक्रमण से 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 94,000 लोग इसकी चपेट में हैं.
इस वायरस के कारण कई टूर्नामेंट प्रभावित हुए है. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए फीबा 3x3 बास्केटबॉल ओलंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है, जिसका आयोजन यहां 18 से 22 मार्च किया जाना था. कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के बाद भारत में यह पहला खेल टूर्नामेंट है, जिसे स्थगित किया गया है.
इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला स्पर्धाओं में 20-20 टीमों ने भाग लेना था, जिसमें छह ओलंपिक स्थान दाव पर लगे थे. इसका आयोजन फीबा और भारतीय बास्केटबॉल महासंघ मिलकर करा रहा था. 3x3 बास्केटबॉल को इस साल ओलंपिक में पदार्पण करना है.