नई दिल्ली : भारत ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड पिस्टल स्पर्धा में अब तक ओलंपिक खेलों का कोटा हासिल नहीं किया है, लेकिन निशानेबाजी विश्व संस्था के मुताबिक जो खिलाड़ी 31 मई तक अच्छी रैंकिंग अंक जुटा लेते है उसे व्यक्तिगत कोटा आवंटित किया जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि 31 मई तक व्यक्तिगत स्कोर हासिल करने की समयसीमा है. विश्व के 12वें नंबर के निशानेबाज अनीश भानवाला ने इस स्पर्धा में 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में सोना जीता था। अनीश को प्रदर्शन के लिहाज से व्यक्तिगत कोटा मिल सकता है.
हालांकि, 18 वर्षीय प्रतिभाशाली निशानेबाज, जिन्होंने 2018 और 2019 सीजन में जूनियर विश्व कप में कई पदक जीते हैं, इन दिनों फॉर्म में नहीं है. चौथे राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स के अलावा कई अन्य ट्रायल्स में उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है.
शुक्रवार को यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित ट्रायल के दूसरे दौर में भानवाला 25 मीटर रैपिड पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे.