चांगवान: युवा निशानेबाजों अनीश भानवाला और रिद्धम सांगवान ने मंगलवार के आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले में अन्ना देदोवा और मार्टिन पोद्रास्की की चेक गणराज्य की जोड़ी को 16-12 से हराया.
निशानेबाजी विश्व कप: अनीश भानवाला, रिद्धम सांगवान को कांस्य पदक
भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले में अन्ना देदोवा और मार्टिन पोद्रास्की की चेक गणराज्य की जोड़ी को 16-12 से हराया.
Shooting World Cup
आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में जोड़ी के रूप में यह अनीश और रिद्धम का दूसरा पदक है. इस जोड़ी ने इस साल मार्च में काहिरा विश्व कप में 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था. भारत अभी पांच स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल 14 पदक के साथ चांगवन विश्व कप की पदक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है.
यह भी पढ़ें:ISSF World Cup: मैराज खान ने रचा इतिहास, स्कीट में भारत को दिलाया पहला गोल्ड