चांगवोन : युवा भारतीय निशानेबाज अर्जुन बबूता ने सोमवार को आईएसएसएफ विश्व कप 2022 की पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता. स्वर्ण पदक के मुकाबले में अर्जुन ने टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता लुकास कोजेंस्की को 17-9 से हराया. पंजाब के 23 साल के अर्जुन 2016 से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इससे पहले वह रैंकिंग मुकाबले में 661.1 अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाने में सफल रहे थे.
निशानेबाजी विश्व कप: अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण जीता - स्वर्ण पदक
अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में यह उपलब्धि हासिल की. एक अन्य भारतीय पार्थ मखीजा 258.1 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे.
![निशानेबाजी विश्व कप: अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण जीता shooting news Shooting World Cup Arjun Babuta Arjun Babuta wins gold 10m air rifle आईएसएसएफ विश्व कप 2022 10 मीटर एयर राइफल स्वर्ण पदक अर्जुन बबूता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15791986-thumbnail-3x2-arjun.jpg)
Arjun Babuta
यह अर्जुन का सीनियर टीम के साथ पहला स्वर्ण पदक है. उन्होंने अजरबेजान के गबाला में 2016 जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था. स्पर्धा में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय पार्थ मखीजा 258.1 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे. इजराइल के 33 साल के सर्गेई रिक्टर 259.9 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
यह भी पढ़ें:शूटिंग विश्व कप : 10 मीटर एयर राइफल में शीर्ष आठ में पहुंचे अर्जुन बबूता, पार्थ मखीजा