दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISSF:16 वर्षीय दिव्यांश ने जीता रजत, टोक्यो ओलंपिक के क्वालीफिकेशन में जगह बनाई

एशियाई एयरगन विश्वकप में  दिव्यांश सिंह पंवार ने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया. भारत के लिए इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि चीन के बीजिंग एयर रेंज में 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में भारत के लिए रजत पदक जीत चौथे भारतीय बन गए है जो टोक्यो 2020 ओलंपिक का हिस्सा होंगे.

divyansh

By

Published : Apr 26, 2019, 12:55 PM IST

हैदराबाद: दिव्यांश ने 629.2 के स्कोर के साथ क्वालीफिकेशन में तीसरा स्थान हासिल किया और फाइनल में अपने प्रदर्शन को बेहतर करते हुए सिर्फ 0.4 अंक कम होने से गोल्ड मेडल जीतने से चुक गए. उन्होंने फाइनल में 249 अंक हासिल किए. स्वर्ण पदक जीतने वाले चीन के हुई जिचेंग ने 249.4 अंक बनाए थे. दिव्यांश का इस वर्ल्ड कप में यह दूसरा पदक है. इससे पहले दिव्यांश ने अंजुम मौदगिल के साथ 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ट टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था.

मेडल लिस्ट

इससे पहले अंजुम मौदगिल, अपूर्वी चंदेला और सौरभ चौधरी भी ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं. अंजुम और अपूर्वी ने वुमन्स 10 मीटर एयर राइफल, जबकि सौरभ ने मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी में ओलिंपिक कोटा हासिल किया है.

दिव्यांश इंडिविजुअल कैटेगरी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय

दिव्यांश इस प्रतियोगिता में पहले भारतीय निशानेबाज हैं, जिन्होंने इंडिविजुअल कैटेगरी में पदक जीता है. उनका टूर्नामेंट में यह दूसरा पदक है. उन्होंने गुरुवार को अंजुम मौदगिल के साथ 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम का गोल्ड जीता था. इसके अलावा मनु भाकर और सौरभ चौधरी की भारतीय जोड़ी भी 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीत चुकी है.

अंजुम मौदगिल के साथ 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम का गोल्ड जीतने के बाद
भारत पदक तालिका में शीर्ष परइस प्रतियोगिता में भारत के अब दो स्वर्ण समेत 3 पदक हो गए हैं. वह पदक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है. रूस एक स्वर्ण समेत 6 पदकों के साथ दूसरे नंबर पर है. मेजबान चीन ने अब तक एक स्वर्ण समेत 4 पदक जीते हैं. वह तीसरे नंबर पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details