दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

निशानेबाजी ट्रायल्स: राही ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु और चिंकी को हराकर बनीं चैम्पियन - राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स

एशियाई खेलों की चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकीं राही सरनोबत ने कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में जारी राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में खिताब अपने नाम कर लिया.

Rahi
Rahi

By

Published : Jan 14, 2021, 3:17 PM IST

नई दिल्ली: सरनोबत ने फाइनल्स में ओलंपिक का कोटा पा चुकी युवा निशानेबाज मनु भाकेर, चिंकी यादव, अनुभवी अनुराज सिंह और अनीसा सैय्यद को हराकर 50 में से 36 अंक लेकर खिताब अपने नाम किया.

मनु भाकेर

मध्य प्रदेश की चिंकी (34) दूसरे और मनु (27) तीसरे स्थान पर रही. हरियाणा की मनु क्वालिफाइंग में शीर्ष पर रही थी. ट्रैप स्पर्धा में पुरुष वर्ग में लक्ष्य शेरोन और महिलाओं में राजेश्वरी कुमारी चैम्पियन बनकर उभरीं.

हरियाणा के लक्ष्य ने फाइनल में राजस्थान के आदिराज राठौड़ को 46-42 से हराया. तेलंगाना के कायनान चेनाई जोरावर सिंह के बाद चौथे स्थान पर रहे. महिला वर्ग में पंजाब की राजेश्वरी 43 अंकों के साथ पहले और बिहार की श्रेयसी सिंह 36 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रही.

जूनियर ट्रैप में लड़कों के वर्ग में उत्तराखंड के शपथ भारद्वाज ने और लड़कियों की वर्ग में दिल्ली की कीर्ति गुप्ता ने खिताब अपने नाम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details