नई दिल्ली: सरनोबत ने फाइनल्स में ओलंपिक का कोटा पा चुकी युवा निशानेबाज मनु भाकेर, चिंकी यादव, अनुभवी अनुराज सिंह और अनीसा सैय्यद को हराकर 50 में से 36 अंक लेकर खिताब अपने नाम किया.
मध्य प्रदेश की चिंकी (34) दूसरे और मनु (27) तीसरे स्थान पर रही. हरियाणा की मनु क्वालिफाइंग में शीर्ष पर रही थी. ट्रैप स्पर्धा में पुरुष वर्ग में लक्ष्य शेरोन और महिलाओं में राजेश्वरी कुमारी चैम्पियन बनकर उभरीं.