दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

निशानेबाज रवि कुमार हुए डोपिंग टेस्ट में फेल, कहा- अनजाने में हुई गलती - निशानेबाज रवि कुमार news

निशानेबाज रवि कुमार डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. डोप परीक्षण में फेल होने के बाद उन्होंने कहा, मैंने अनजाने में गलती की है और मुझे उम्मीद है कि नाडा मुझे कम सजा देगी.

Shooter Ravi Kumar
Shooter Ravi Kumar

By

Published : Dec 11, 2019, 3:28 PM IST

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक से ठीक पहले विश्व कप के पदक विजेता राइफल निशानेबाज रवि कुमार को डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. नाडा के सुत्रों के अनुसार, रवि का डोप टेस्ट जून में दिल्ली में एक मीट के दौरान किया गया था. उनके शरीर में प्रतिबंधित 'प्रोप्रेनोलॉल' पाया गया है.

डोप परीक्षण में फेल होने के बाद रवि कुमार ने कहा कि उनसे अनजाने में गलती हुई और उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) से उन्हें कम सजा मिलेगी.

मई में म्यूनिख में हुए विश्व कप के बाद से राष्ट्रीय टीम से बाहर 29 साल के रवि 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों और 2014 एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं.

यहां घरेलू प्रतियोगिता के दौरान रवि को प्रोप्रेनोलॉल के लिए पॉजिटिव पाया गया. इस पदार्थ का इस्तेमाल उच्च रक्तचाप के इलाज के लिए किया जाता है और ये विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की प्रतिबंधित सूची में शामिल है.

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी

रवि ने कहा, 'मैंने अनजाने में माइग्रेन के उपचार के लिए दवा ली थी. मई-जून में कुमार सुरेंद्र नाथ स्मृति प्रतियोगिता के दौरान परीक्षण से कुछ दिन पहले घर में मेरे डाक्टर ने मुझे ये दवा लिखी थी.'

उन्होंने कहा, 'मैंने नाडा को सब कुछ बता दिया है और वे समझ गए लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि मेरी एकमात्र गलती ये थी कि मैंने परीक्षण के दौरान ये खुलासा नहीं किया कि मैंने ऐसी कोई दवा ली है जिसमें निशानेबाजी में प्रतिबंधित पदार्थ शामिल है.'

रवि अपने 'बी' नमूने का परीक्षण नहीं कराएंगे और उन्होंने नतीजों को स्वीकार कर लिया है. 'ए' नमूने के नतीजों को स्वीकार करने के बाद अधिकतम सजा दो साल है लेकिन रवि को सजा में नरमी की उम्मीद है. नाडा का अनुशासनात्मक पैनल अगले कुछ दिनों में सजा पर फैसला करेगा.

रवि ने कहा, 'मुझे नतीजा अपने पक्ष में आने की उम्मीद है क्योंकि मैंने ये पदार्थ अनजाने में लिया. मैंने साथ ही अपने डाक्टर को साफ तौर पर बोल दिया था कि मैं खिलाड़ी हूं.'

टोक्यो ओलंपिक 2020

उन्होंने कहा, 'भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने नाडा से स्वीकृति मिलने के बाद मुझे घरेलू प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की इजाजत दी लेकिन मैं भारतीय टीम में जगह बनाने का पात्र नहीं हूं और इसलिए एशियाई चैंपियनशिप (ओलिंपिक कोटा प्रतियोगिता) जैसे टूर्नामेंटों में नहीं खेल पाया.'

रवि ने कहा कि हालांकि उनका ओलिंपिक में हिस्सा लेने का सपना टूट गया है लेकिन वे ये सुनिश्चित करेंगे कि जल्द से जल्द प्रतिस्पर्धा में वापसी कर सकें.

आपको बता दें कि 2017 के एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले बॉक्सिंग खिलाड़ी सुमित सांगवान का डोप टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. इससे एक सप्ताह पहले ही महिला बॉक्सर नीरज को भी डोप पॉजिटिव पाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details