दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: आईजीआई एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद भोपाल रवाना हुई शूटर मनु - किरन रिजिजू

इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर रोके जाने के बाद, 19 वर्षीय मनु ने खेल मंत्री किरन रिजिजू और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अपनी 'समस्या' रखते हए ट्वीट किया था. रिजिजू के हस्तक्षेप के बाद, वह अंतत: एआई 437 उड़ान में सवार हो गई.

Manu Bhaker
Manu Bhaker

By

Published : Feb 20, 2021, 8:44 AM IST

Updated : Feb 20, 2021, 6:05 PM IST

नई दिल्ली:ओलंपिक कोटा विजेता पिस्टल शूटर मनु भाकर ने शुक्रवार शाम को आरोप लगाया कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर एयर इंडिया के अधिकारियों द्वारा उन्हें परेशान किया गया. भाकर के मुताबिक वह दिल्ली से भोपाल जा रही थीं. 19 वर्षीय हरियाणा की शूटर भोपाल शूटिंग अकादमी जा रही थीं और उनके पास दो पिस्टल और गोलियां थीं.

मनु को इस कारण विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई लेकिन एयर इंडिया के शीर्ष अधिकारियों तथा खेल मंत्री किरण रिजिजू के अलावा नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार मनु को भोपाल के लिए अपने साजो-सामान के साथ उड़ान भरने की अनुमति मिल गई.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने ईटीवी भारत से कहा, "अगर कोई यात्री बंदूक के साथ एयरलाइन से यात्रा कर रहा है, तो उस व्यक्ति को इससे संबंधित दस्तावेज दिखाने होंगे. देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों से इसके लिए शुल्क नहीं लिया जाता है, लेकिन इसके लिए उन्हें महानिदेशक सहित डीजीसीए और फेडरेशन की अनुमति के वैध दस्तावेज दिखाने होंगे. लेकिन उनसे जब दस्तावेज मांगे गए तब वो नहीं दिखा सकीं"

उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने (मनु भाकर) आश्वासन दिया कि वो बोर्डिंग के समय सभी दस्तावेज दिखाएंगी क्योंकि उनके पास मौके पर दस्तावेज नहीं थे इसके बाद जब उनसे बोर्डिंग के समय उनसे पेपर मांगे गए तब वो नहीं दिखा पाईं, तो हमने उन्हें रोक दिया, फिर जब उन्होंने हमे सभी वैध दस्तावेज दिखाए तो हमने उन्हें बोर्ड करने की अनुमति दी, "

इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर रोके जाने के बाद, 19 वर्षीय मनु ने खेल मंत्री किरन रिजिजू और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अपनी 'समस्या' रखते हए ट्वीट किया था. रिजिजू के हस्तक्षेप के बाद, वह अंतत: एआई 437 उड़ान में सवार हो गई.

मनु ने शुक्रवार को कई बार ट्वीट किया. इसकी शुरुआत रात 8.17 बजे हुई और उनका आखिरी ट्वीट 8.57 बजे आया, जब उन्हें उड़ान भरने के लिए मंजूरी दे दी गई. उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट में खेल मंत्री को धन्यवाद दिया और लिखा थैंक्यू सर. आप सभी के जोरदार समर्थन के बाद भोपाल रवाना हो रही हूं. धन्यवाद भारत.

रिजिजू ने ट्वीट कर जवाब दिया और लिखा आप भारत की गौरव हैं.

नेशनल ग्रीको रोमन कुश्ती : गुरप्रीत जीत के साथ शुरूआत को उत्सुक

मनु आईएसएसएफ विश्व कप के लिए चुने गए शीर्ष निशानेबाजों में से एक हैं, जिसे नई दिल्ली में डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 18 से 29 मार्च तक आयोजित किया जाना है.

2018 यूथ ओलंपिक चैंपियन मनु ने नई दिल्ली में 8 से 14 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय चयन ट्रायल के दूसरे दौर में 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल स्पर्धा में हिस्सा लिया था.

Last Updated : Feb 20, 2021, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details