दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'शूटर दादी' चंद्रो तोमर का कोविड-19 के कारण निधन - चंद्रो तोमर

चंद्रो तोमर की देवरानी और उनकी तरह दुनिया की सबसे उम्रदराज निशानेबाजों में से एक प्रकाशी तोमर ने अपने ट्विटर पेज पर यह जानकारी दी.

'Shooter Dadi' Chandro Tomar succumbs to COVID-19
'Shooter Dadi' Chandro Tomar succumbs to COVID-19

By

Published : Apr 30, 2021, 8:17 PM IST

नई दिल्ली: 'शूटर दादी' के नाम से मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर का कोविड-19 बीमारी के कारण शुक्रवार को निधन हो गया. वह 89 वर्ष की थी.

चंद्रो तोमर की देवरानी और उनकी तरह दुनिया की सबसे उम्रदराज निशानेबाजों में से एक प्रकाशी तोमर ने अपने ट्विटर पेज पर यह जानकारी दी.

उन्होंने ट्वीट किया, "मेरा साथ छूट गया. चंद्रो कहां चली गयी."

चंद्रो तोमर को इस सप्ताह के शुरू में सांस लेने में परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

परीक्षणों से पता चला कि वह कोविड-19 से संक्रमित हैं. इस महामारी के कारण देश में प्रतिदिन 3000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है.

उत्तर प्रदेश के बागपत गांव की रहने वाली चंद्रो तोमर ने जब पहली बार निशानेबाजी शुरू की तब उनकी उम्र 60 साल से अधिक थी लेकिन इसके बाद उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती. उनके और प्रकाशी तोमर के जीवन पर एक फिल्म भी बनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details