नई दिल्ली : थापा ने 63 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. 2006 में टूर्नामेंट के शुरुआत के बाद से भारत का यह अब तक का पहला स्वर्ण पदक है. भारत ने टूर्नामेंट में कुल चार पदक जीते. इनमें से एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक है.
थापा को फाइनल में दो बार के एशियाई कॉन्फेडरेशन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले कजाखस्तान के जाकिर सैफुलीन से भिड़ना था लेकिन जाकिर, सेमीफाइनल में चोटिल हो गए थे, जिससे फाइनल के लिए थापा को वाकओवर मिल गया और उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार भारत के खाते में स्वर्ण पदक डाल दिया.