बद्दी (हिमाचल प्रदेश) : चौथी एलीट राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सर्विसेस नौ पदक (छह स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक) जीतकर 62 अंकों के साथ पदक तालिका में टॉप पर रहा जबकि रेलवे और हरियाणा ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.
राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी मोहम्मद हसमुद्दीन ने गुरुवार को फाइनल में रेलवे के सचिन सिवाक को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. अंकित खताना और सुमित सांगवान को विजेता घोषित 63 किग्रा में असम के थापा ने सर्विसेस के आकाश को 4-1 से स्वर्ण पदक हासिल किया.
टोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगी घर जैसी सुविधा, जानें क्या है INDIA HOUSE